ETV Bharat / state

लॉकडाउन में समस्तीपुर पुलिस ने 1 ट्रक शराब किया जब्त, 50 लाख कीमत होने का अनुमान

डीएसपी ने कहा कि जब्त शराब की कीमत करीब पचास लाख रुपये आंकी गई हैं. पुलिस शराब माफियाओं के विरुद्ध सख्त है. जल्द सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

लॉक
लॉक
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 4:09 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी शराब तस्करों के हौलसे बुलंद हैं. जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-28 के किनारे शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. वहीं, ट्रक चालक और शराब कारोबारी फरार हो गए.

समस्तीपुर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भट्टी चौक के पास एक पेट्रोल पंप के पास एनएच-28 किनारे एक ट्रक खड़ी है, जिस पर भारी मात्रा में शराब है. इसके बाद वहां दलबल के साथ पहुंचा. पुलिस ने उस ट्रक की तलाशी ली. तलाशी लेने के क्रम में ट्रक पर भारी मात्रा में शराब से भरी कार्टन बरामद की गई. इसमें विदेशी शराब के 708 कार्टन बरामद किया गया. शराब की कुल मात्रा 6272 लीटर बताई जा रही है.

पचास लाख रुपये की शराब जब्त
पुलिस ने शराब से लदी ट्रक को भी जब्त कर थाने पर ले आई है. जब्त की गई ट्रक का नंबर बीआर 01 जीबी 3554 है. वहीं, डीएसपी ने कहा कि जब्त शराब की कीमत करीब पचास लाख रुपए आंकी गई हैं. पुलिस शराब माफियाओं के विरुद्ध सख्त है. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित कर दी गई है. जल्द धंधे में संलिप्त सभी कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

समस्तीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी शराब तस्करों के हौलसे बुलंद हैं. जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-28 के किनारे शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. वहीं, ट्रक चालक और शराब कारोबारी फरार हो गए.

समस्तीपुर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भट्टी चौक के पास एक पेट्रोल पंप के पास एनएच-28 किनारे एक ट्रक खड़ी है, जिस पर भारी मात्रा में शराब है. इसके बाद वहां दलबल के साथ पहुंचा. पुलिस ने उस ट्रक की तलाशी ली. तलाशी लेने के क्रम में ट्रक पर भारी मात्रा में शराब से भरी कार्टन बरामद की गई. इसमें विदेशी शराब के 708 कार्टन बरामद किया गया. शराब की कुल मात्रा 6272 लीटर बताई जा रही है.

पचास लाख रुपये की शराब जब्त
पुलिस ने शराब से लदी ट्रक को भी जब्त कर थाने पर ले आई है. जब्त की गई ट्रक का नंबर बीआर 01 जीबी 3554 है. वहीं, डीएसपी ने कहा कि जब्त शराब की कीमत करीब पचास लाख रुपए आंकी गई हैं. पुलिस शराब माफियाओं के विरुद्ध सख्त है. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित कर दी गई है. जल्द धंधे में संलिप्त सभी कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.