समस्तीपुर: विभिन्न स्टेशनों पर बने पार्किंग स्टैंड अवैध गाड़ियों को रखने और छुपाने का एक जरिया बनता जा रहा है. स्टैंड को अवैध वाहनों का अड्डा बनने से रोकने के लिये पार्किंग स्टैंड में पांच दिनों से अधिक समय तक पार्किंग किये गये वाहनों को जब्त करने के साथ, रोजाना आने वाले बाइक और कार सभी प्रकार के वाहनों की गहन जांच पड़ताल भी होगी. आरपीएफ मुख्यालय की ओर से रेल सुरक्षा को और भी पुख्ता बनाने के लिये इस बाबत आदेश दिया गया है.
पार्किंग स्टैंड की सीसीटीवी से निगरानी
पिछले दिनों आरपीएफ की जांच में यह मामला भी सामने आया है कि पार्किंग स्टैंड में वाहनों की पार्किंग के नाम पर जमकर पंजियों में खानापूर्ति का काम किया जाता है. मुख्यालय के निर्देश के बाद इस रेल डिवीजन ने पार्किंग स्टैंड पर आंखे तरेरी है. गाड़ियों के आने और उसके जाने का सही वक्त जहां रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया है, वहीं अब उन जगहों की सीसीटीवी से निगरानी भी की जायेगी.
मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया
मंडल सुरक्षा आयुक्त के अनुसार, अब अगर स्टेशनों के किसी पार्किंग स्टैंड में कोई गाड़ी पांच दिनों से अधिक पाई जाती है तो, उसे जब्त कर लिया जायेगा. यही नहीं साक्ष्य छुपाने वाले पार्किंग वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. आरपीएफ मुख्यालय की ओर से रेल सुरक्षा को और भी पुख्ता बनाने के लिये आदेश दिया गया है.