समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर में फर्जी आईडी पर ही टिकट बनाने का भंडाफोड़ किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके पास से हजारों रुपये के रेल टिकटों को भी बरामद किया गया है.
टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई
जिले में टिकट की कालाबाजारी करने वाले साइबर कैफे संचालक पर आरपीएफ ने कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान शिवाजीनगर थाना के सहयोग से ऑपरेशन करते हुए दो युवकों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार युवक के पास से लाइव टिकट और पुरानी टिकट भी बरामद किया गया है. इन टिकटों को आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया, जहां उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
![rpf police raids on train ticket black marketing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:23:39:1598676819_bh-sam-01-rpf-police-ne-ki-chapemari-do-giraftar-bhc10098_29082020093612_2908f_1598673972_465.jpg)
टिकट और नकदी बरामद
पोस्ट कमांडर मोहम्मद आलम अंसारी के नेतृत्व में टीम ने शिवाजीनगर हितेश अंजलि डिजिटल में छापेमारी की. यहां से लाइव टिकट बरामद किया गया, जिसकी कीमत 20,965 रुपये हैं. इसके साथ ही पांच उपयोग किए गए टिकट भी बरामद किए गए है, जिसकी कीमत 7,468 बताई जा रही है. छापेमारी के दौरान टीम ने एक कंप्यूटर, दो लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ 31,000 नगद भी बरामद किया गया है.
दुकानदारों के बीच मचा हड़कंप
जिले में रेल टिकट की कालाबाजारी का बड़ा खेल चल रहा है. आम आदमी यात्रा के लिए परेशान हो रहे हैं. जिले में इस कार्रवाई के बाद कालाबाजारी करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है और साथ ही कईं दुकान संचालक फरार हो गए हैं.