ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रोसड़ा पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासियों के बीच बांटे साबुन और मास्क - कोरोना वायरस

गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले में लगातार प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही. राहत की बात है कि कुछ मरीज कोरोना के इस जंग को जीतकर भी घर वापस जा चुके हैं.

मास्क
मास्क
author img

By

Published : May 28, 2020, 1:52 PM IST

समस्तीपुर: रोसड़ा प्रखंड के नीलमणि महाविद्यालय भिरहा में बने क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासियों के बीच रोसड़ा पुलिस ने मास्क और साबुन का वितरण किया. ताकि प्रवासियों में संक्रमण न फैले और कोरोना से इनका बचाव हो सके.

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर जैसे-तैसे अपने घर वापस आ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रखंड और पंचायत स्तर पर उनके रहने-खाने की व्यवस्था की गई है. 14 दिनों तक यहां उन्हें रखा जाता है. समय-समय पर मेडिकल टीम उनकी जांच भी करती है. इस बीच प्रवासियों को किसी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए तत्पर दिख रही है.

समस्तीपुर
क्वारंटीन सेंटर

रोसड़ा पुलिस ने बांटे साबुन और मास्क
रोसड़ा पुलिस लगातार लाॅकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रही है. नीलमणि महाविद्यालय भिरहा में बने क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच रोसड़ा पुलिस ने मास्क और साबुन का वितरण किया. जानकारी देते हुए एसआई अशोक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में घर आए प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. विद्यालय पर रह रहे प्रवासियों को मास्क और साबुन देकर संक्रमण से बचाव के उपाय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले लोगों को क्वारंटीन पूरा होने के बाद घर पर क्या-क्या सावधानी बरतनी है वो भी बताए गए हैं.

समस्तीपुर
प्रवासियों को मास्क और साबुन बांटती पुलिस

गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले में लगातार प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही. राहत की बात है कि कुछ मरीज कोरोना के इस जंग में जीतकर घर वापस जा चुके हैं. इस समय प्रशासन काफी सजग और सतर्क है.

समस्तीपुर: रोसड़ा प्रखंड के नीलमणि महाविद्यालय भिरहा में बने क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासियों के बीच रोसड़ा पुलिस ने मास्क और साबुन का वितरण किया. ताकि प्रवासियों में संक्रमण न फैले और कोरोना से इनका बचाव हो सके.

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर जैसे-तैसे अपने घर वापस आ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रखंड और पंचायत स्तर पर उनके रहने-खाने की व्यवस्था की गई है. 14 दिनों तक यहां उन्हें रखा जाता है. समय-समय पर मेडिकल टीम उनकी जांच भी करती है. इस बीच प्रवासियों को किसी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए तत्पर दिख रही है.

समस्तीपुर
क्वारंटीन सेंटर

रोसड़ा पुलिस ने बांटे साबुन और मास्क
रोसड़ा पुलिस लगातार लाॅकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रही है. नीलमणि महाविद्यालय भिरहा में बने क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच रोसड़ा पुलिस ने मास्क और साबुन का वितरण किया. जानकारी देते हुए एसआई अशोक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में घर आए प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. विद्यालय पर रह रहे प्रवासियों को मास्क और साबुन देकर संक्रमण से बचाव के उपाय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले लोगों को क्वारंटीन पूरा होने के बाद घर पर क्या-क्या सावधानी बरतनी है वो भी बताए गए हैं.

समस्तीपुर
प्रवासियों को मास्क और साबुन बांटती पुलिस

गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले में लगातार प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही. राहत की बात है कि कुछ मरीज कोरोना के इस जंग में जीतकर घर वापस जा चुके हैं. इस समय प्रशासन काफी सजग और सतर्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.