ETV Bharat / state

बोले रोसड़ा विधायक- बहुमत का करूंगा सम्मान, LJP नहीं पहुंचा सकी कोई क्षति

बता दें कि बिहार चुनाव के परिणाम में एनडीए ने 125 सीटों पर और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. समस्तीपुर की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

bihar election 2020
bihar election 2020
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 3:12 PM IST

समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा हो चुकी है. इसमें एनडीए की पूर्ण बहुमत के साथ जीत हो चुकी है. इसी कड़ी में रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को बड़े अंतर से पछाड़ दिया. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र कुमार ने जीत के बाद जनता का आभार जताया.

"जनता ने मुझपर विश्वास जताया है मैं इसे आगे भी कायम रखूंगा. जनता की जो अपेक्षाएं हैं उसपर मैं खड़ा उतरूंगा. रोसड़ा को जिला बनाने की मांग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए जनता ने अपार बहुमत दिया है. इसका सम्मान करूंगा." -वीरेंद्र कुमार, नवनिर्वाचित विधायक

देखें रिपोर्ट

'डी एरिया से भी बाहर नहीं निकले लोजपा उम्मीदवार'
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार की जनता फिर से एनडीए की सरकार को सत्ता में देखना चाहती थी. यह बिहार चुनाव के नतीजों में देखने को मिल गया. रोसड़ा विधानसभा सीट इसलिए भी खास हो गई थी. क्योंकि यहीं बीजेपी की राह में लोजपा खड़ी थी. इसपर विधायक ने कहा कि हम एक फुटबॉलर हैं और लोजपा उम्मीदवार डी एरिया से बाहर भी नहीं आए. वो हाफ में भी आते तो नुकसान पहुंचाते.

बिहार चुनाव 2020 में एनडीए की जीत
नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि अब जिले में तेजी से विकास का काम करना है. बता दें कि बिहार चुनाव के परिणाम में एनडीए ने 125 सीटों पर और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर और जेडीयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर आई है.

समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा हो चुकी है. इसमें एनडीए की पूर्ण बहुमत के साथ जीत हो चुकी है. इसी कड़ी में रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को बड़े अंतर से पछाड़ दिया. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र कुमार ने जीत के बाद जनता का आभार जताया.

"जनता ने मुझपर विश्वास जताया है मैं इसे आगे भी कायम रखूंगा. जनता की जो अपेक्षाएं हैं उसपर मैं खड़ा उतरूंगा. रोसड़ा को जिला बनाने की मांग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए जनता ने अपार बहुमत दिया है. इसका सम्मान करूंगा." -वीरेंद्र कुमार, नवनिर्वाचित विधायक

देखें रिपोर्ट

'डी एरिया से भी बाहर नहीं निकले लोजपा उम्मीदवार'
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार की जनता फिर से एनडीए की सरकार को सत्ता में देखना चाहती थी. यह बिहार चुनाव के नतीजों में देखने को मिल गया. रोसड़ा विधानसभा सीट इसलिए भी खास हो गई थी. क्योंकि यहीं बीजेपी की राह में लोजपा खड़ी थी. इसपर विधायक ने कहा कि हम एक फुटबॉलर हैं और लोजपा उम्मीदवार डी एरिया से बाहर भी नहीं आए. वो हाफ में भी आते तो नुकसान पहुंचाते.

बिहार चुनाव 2020 में एनडीए की जीत
नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि अब जिले में तेजी से विकास का काम करना है. बता दें कि बिहार चुनाव के परिणाम में एनडीए ने 125 सीटों पर और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर और जेडीयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.