समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. मामला मुसरीघरारी थाना (Musrigharari Police Station) क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ इंस्ट्राकार्ट के दफ्तर का है. यहां रविवार की देर रात आधे दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिए (Robbery In Instocart Company In Samastipur) और ऑफिस के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरपुर ऐलॉथ स्थित इंस्ट्राकार्ट कंपनी में आधे दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने वॉचमैन को पिस्टल की नोक पर शटर खुलवाकर अंदर घुस गए. इस दौरान बदमाशों ने कंपनी के अंदर रखें, 8 से दस लाख रुपए लूट लिए. वहीं घटना की सूचना पर मुसरीघरी थाने के पुलिस सदर निरीक्षक विक्रम आचार्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
कंपनी के कर्मी अनिल कुमार के मुताबिक, नकाबपोश अपराधियों पिस्टल के बल पर अंदर घुस गए और सभी सामान को तितर-बितर करते हुए कैश लूट लिए. विरोध करने पर एक राउंड फायरिंग भी किया. आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी नकाबपोश अपराधी मौके से फरार हो गए.
बता दें कि इस घटना के बाद कंपनी के कर्मियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाकरी भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. कंपनी के कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हथियारबंद अपराधियों के पास एक बम भी था. इस मामले को लेकर सदर डीएसपी अभी कुछ भी बोलने से परहेज किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद में बालू की लूट जारी! पुलिसकर्मी का ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें - Crime In Patna: मिठाई व्यवसायी के घर लाखों की लूट, भागते हुए एक अपराधी को लोगों ने दबोचा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP