समस्तीपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर नीचे लटक गया. इसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटका ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार, बिजली का सामान लेकर ओवर ब्रिज पर मगरदही घाट की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गया. ट्रैक्टर जब अनियंत्रित होकर पुल के नीचे आया तब वहां लोगों की आवाजाही कम थी.
ये भी पढ़ेः ट्रैक्टर और पिकअप में सीधी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
बन गई जाम की स्थिति
पुल पर ट्रैक्टर लटकने की सूचना मिलते ही वहां स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों ने ट्रैक्टर चालक को अस्पताल पहुंचाया. पुल पर ट्रैक्टर लटकने से ओवर ब्रिज के नीचे और ब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को पुल से नीचे उतारा.