समस्तीपुर: गुजरात में फंसे बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और उन्हें वापस लाने में देरी को लेकर रालोसपा ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका है. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. रालोसपा का आरोप है कि सरकार बिहारी मजदूरों को वापस लाने में विफल साबित हो रही है. रालोसपा की ओर से बिहारियों के हित से पार्टी ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सीएम का पुतला दहन किया.
रालोसपा की पांच सूत्री मांगें:
- राज्य के बाहर फंसे हुए मजदूरों और अन्य लोगों को जल्दी वापस लाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए.
- गुजरात सहित अन्य राज्यों में बिहारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को अविलंब रोका जाए.
- बिहार आने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधा की समुचित व्यवस्था करवाई जाए.
- जिनके खाते में अभी तक राशि नहीं डाली गई हैं. साथ ही जिनके खाते में पहले एक हजार डाली गई हो, उनके खाते में एक हजार और डाली जाए.
- प्राकृतिक प्रकोप से किसानों के हुए नुकसान की अविलंब भरपाई की जाए.
कार्यक्रम में मौजूद लेग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू महतो, राज्य परिषद सदस्य कई रालोसपा के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.