समस्तीपुर: तेजस्वी यादव सोमवार को अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के लिए वोट मांगने हसनपुर पहुंचे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हसनपुर हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी 'रे-तू' पर उतर आए हैं. वह कहते हैं बाप से पूछो. बड़े हैं गाली भी देते हैं तो बेटा की तरह सुन लेते हैं.
युवाओं को नहीं मिला रोजगार
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश ने हसनपुर की जनता को धोखा दिया है. 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर को 46.6 पर पहुंचा दिया है. युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कारखाने नहीं लगाए, महंगाई की मार दी. बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया,अस्पताल को बदहाल कर दिया.
हसनपुर को बनाएंगे जिला
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लड़ाई तेजस्वी-नीतीश के खिलाफ नहीं, बल्कि तानाशाह सरकार और जनता के बीच है. इसलिए जनता की जीत सुनिश्चित है. राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने कहा कि भावी मुख्यमंत्री हसनपुर को जिला बनाएंगे.
इसपर तेजस्वी यादव ने कहा उपमुख्यमंत्री रहते हुए मैंने महुआ क्षेत्र में 9 सौ करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कराया. अब हसनपुरा को जिला भी बनाउंगा. यहां इंटरनेशनल स्टेडियम बनाएंगे. जनता को बिजली आधे रेट पर मिलेगा.