समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पुलिस को 3 दिन तक घुमाता रहा. छाती पीट-पीटकर रोने का नाटक करता रहा. लेकिन उसकी ये बनावटी कहानी पुलिस की जांच को प्रभावित नहीं कर सकी. कहते हैं न, अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो गुनाह के सबूत पीछे छोड़ ही देता है. समस्तीपुर में महिला की गोली मारकर हत्या के केस में भी यही हुआ. आरोपी ने समझा कि सुनसान इलाके में गोली मारने पर कौन गवाही देगा. लेकिन इस केस में 'वीराने' ने ही पुलिस के शक को यकीन में बदल दिया. मामला दलसिंहराय थाना क्षेत्र के अजनौला का है, जहां 24 मार्च को एक महिला की सिर में गोली मारी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Gaya Bomb Blast: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम
गर्भवती महिला की हत्याकांड का खुलासा: गर्भवती महिला की हत्या में कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही शामिल था. उसे शक था कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है. सिर्फ शक की बिना पर उसने इतने बड़े वारदात की खौफनाक साजिश रच डाली. आरोपी सुनील कुमार राय ने अपनी गर्भवती पत्नी मनीषा को ससुराल से कुछ दूर पहले अजनौल पंचायत के ढेलमरा के पास गोली मार दी. बाइक पर महिला और उसका दो साल का बच्चा भी साथ था. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो उसने बताया कि किसी बाइकसवार ने उसकी बीवी को गोली मार दी. फिर छाती पीटकर रोने लगा. लोगों ने घायल मनीषा को दलसिंहराय अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया लेकिन उसकी मौत हो गई.
पति ही निकला पत्नी का कातिल: इधर मामले में जब पुलिस ने पति से पूछताछ शुरू की तो कई क्लू मिले जिससे पुलिस का शक यकीन में बदलता गया. जैसे ही पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई आरोपी सुनील पुलिस के आगे टूट गया और उसने सारी दासतां कह सुनाई. उसने पुलिस को बताया कि कैसे अंधेरे का फायदा उठाकर मनीषा को गोली मारी. रास्ता सुनसान था इसलिए उसने उसी स्थान पर मनीषा को गोली मारने का फैसला किया.
पुलिस ने बरामद किया हत्या में प्रयुक्त हथियार: कबूलनामे के बाद पुलिस ने उससे वारदात में इस्तेमाल किये गए हथियार के बारे में पूछा. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उस पिस्टल को भी ढूंढ निकाला है जिससे उसने मनीषा को गोली मारी थी. पुलिस अब शातिर आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.