समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल यात्रियों से जुर्माना वसूलने के मामले में एक अलग रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 5 दिनों में जुर्माना का आंकड़ा डेढ़ करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है. टिकट जांच अभियान पखवाड़ा के तहत 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक डिवीजन के विभिन्न रूटों पर अभियान चल रहा है.
समस्तीपुर रेल डिवीजन में डेढ़ करोड़ की वसूली : समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 1 से लेकर 5 दिसंबर तक चेकिंग अभियान के तहत जुर्माना के राजस्व की जानकारी को जारी किया है. पहले दिन यानी 1 दिसंबर को 3072 यात्रियों से बतौर जुर्माना 20,66,905 रुपये वसूले गये. वहीं 2 दिसंबर को 2938 यात्रियों से 18,47,630, 3 दिसंबर को 2805 यात्रियों से 17,34,385 रुपये , 4 दिसंबर को 2540 यात्रियों से 16,87,835 रुपये जुर्माना वसूले गए.
एक दिन में वसूले गए 67.72 लाख रुपये : 5 दिसंबर को तो दनादन फाइन वसूला गया. इसको आप इस तरह से समझ सकते हैं कि एक ही दिन में इस डिवीजन ने 8277 यात्रियों से रिकॉर्ड 67.72 लाख रुपये रेल राजस्व के रूप में अर्जित किये. वहीं इस अभियान के कड़ी में आगे प्राप्त राजस्व डिवीजन प्रशासन जल्द जारी कर सकता है.
कहां-कहां चलाया जा रहा है अभियान? : गौरतलब है कि, इस टिकट जांच अभियान पखवाड़ा के तहत ढ़ाई सौ से अधिक टिकट जांच कर्मी को लगाया गया है. वहीं बड़ी संख्या में आरपीएफ की भी इस अभियान में तैनाती की गई है. डिवीजन प्रशासन की मानें तो यह अभियान समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर एवं सीतामढ़ी बेसों पर चलाया गया है.
ये भी पढ़ें :-
समस्तीपुर रेल डिवीजन ने चलाया सघन टिकट जांच अभियान, 50 लाख से अधिक का जूर्माना वसूला गया