ETV Bharat / state

Samastipur News: समस्तीपुर में टला रेल हादसा, बिना चालक के आगे बढ़ा इंजन.. मालगाड़ी के 4 चक्के पटरी से उतरे - ईटीवी भारत बिहार

समस्तीपुर में बिना ड्राइवर के रेलवे का इंजन चलने लगा. इसे देख स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इंजन चलने के बाद बेपटरी हो गया. सूचना पर पहुंचे अधिकारी ने कर्मियों की मदद से इंजन को पटरी पर लाने का काम किया. देखें VIDEO

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 4:27 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा (Train Derailed) टल गया. बिना चालक रेल का इंजन अचानक चलने लगा, इसके बाद बेपटरी हो गया. यह घटना जिले के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर सोमवार की है. कर्पूरीग्राम स्टेशन पर स्थित रैक प्वाइंट पर खड़ी मालगाड़ी अचानक से बेपटरी हो गई है. सभी इस बात से हैरान हैं कि बिना चालक रेल इंजन कैसे चल सकता है.

  • VIDEO | Train accident averted in Bihar's Samastipur where a goods train parked at the rack point got derailed. The incident happened at Karpurigram railway station between Samastipur and Muzaffarpur. pic.twitter.com/ElkIJHpEc5

    — Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Patna Ranchi Vande Bharat : '160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस'.. जानें ट्रेन का शेड्यूल और किराया

मालगाड़ी से सिमेंट खाली हो रहा थाः रैक प्वाइंट पर काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि कर्पूरीग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी से सिमेंट खाली कराया जा रहा था. तभी अचानक से मालगाड़ी का इंजन अचानक आगे बढ़ गया और बेपटरी हो गया. इंजन के 4 पहिये पटरी से नीचे आ गए. काम करने वाले कर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी रेल अधिकारी को दी. इसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाए.

कोई हताहत नहीं हुईः दरअसल, यह घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. गनीमत रही कि यह ट्रेन सेंट्रिंग लाइन पर खड़ी थी जिससे इस रूट पर आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है. इस हादसें के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी जरूर मच गई. वैसे अचानक बिन ड्राइवर यह इंजन कैसे आगे बढ़ा, इस मामले में अभी रेलवे के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

"हमलोग रैक प्वाइट पर काम कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन की इंजन धीरे धीरे आगे बढ़ने लगा. आगे जाकर पटरी से इंजन के 4 पहिए उतर गए. इंजन में चालक नहीं था. इसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना अधिकारी को दी तब इंजन को पटरी पर लाया गया." -रैक प्वाइंट पर काम करने वाला कर्मी

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा (Train Derailed) टल गया. बिना चालक रेल का इंजन अचानक चलने लगा, इसके बाद बेपटरी हो गया. यह घटना जिले के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर सोमवार की है. कर्पूरीग्राम स्टेशन पर स्थित रैक प्वाइंट पर खड़ी मालगाड़ी अचानक से बेपटरी हो गई है. सभी इस बात से हैरान हैं कि बिना चालक रेल इंजन कैसे चल सकता है.

  • VIDEO | Train accident averted in Bihar's Samastipur where a goods train parked at the rack point got derailed. The incident happened at Karpurigram railway station between Samastipur and Muzaffarpur. pic.twitter.com/ElkIJHpEc5

    — Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Patna Ranchi Vande Bharat : '160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस'.. जानें ट्रेन का शेड्यूल और किराया

मालगाड़ी से सिमेंट खाली हो रहा थाः रैक प्वाइंट पर काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि कर्पूरीग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी से सिमेंट खाली कराया जा रहा था. तभी अचानक से मालगाड़ी का इंजन अचानक आगे बढ़ गया और बेपटरी हो गया. इंजन के 4 पहिये पटरी से नीचे आ गए. काम करने वाले कर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी रेल अधिकारी को दी. इसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाए.

कोई हताहत नहीं हुईः दरअसल, यह घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. गनीमत रही कि यह ट्रेन सेंट्रिंग लाइन पर खड़ी थी जिससे इस रूट पर आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है. इस हादसें के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी जरूर मच गई. वैसे अचानक बिन ड्राइवर यह इंजन कैसे आगे बढ़ा, इस मामले में अभी रेलवे के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

"हमलोग रैक प्वाइट पर काम कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन की इंजन धीरे धीरे आगे बढ़ने लगा. आगे जाकर पटरी से इंजन के 4 पहिए उतर गए. इंजन में चालक नहीं था. इसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना अधिकारी को दी तब इंजन को पटरी पर लाया गया." -रैक प्वाइंट पर काम करने वाला कर्मी

Last Updated : Jun 26, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.