समस्तीपुर: बदलते वक्त के साथ यह जरूरी हो गया है कि बच्चों को घर हो या बाहर गुड टच और बैड टच की सही जानकारी हो. किसी भी शारिरिक और मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए यूनिसेफ के इस विशेष कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई भी अपनी भागीदारी निभा रहा है.
बच्चों को किया जा रहा जागरूक
घर हो या बाहर गुड टच और बैड टच को लेकर बच्चे वाकिफ हो इसकी तैयारी जिले में की गयी है. यूनिसेफ के इस खास पहल को लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई भी अपनी तैयारी में जुटा है. जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक के अनुसार , यूनिसेफ का प्रयास सराहनीय रहा है. जिले में बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड लाइन लगातार इसको लेकर पहल कर रहा.
यह भी पढ़ें- पटना में युवती की गला रेतकर हत्या, थाना से चंद कदम की दूरी पर वारदात
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
वैसे वर्तमान में कोरोना के वजहों से बंद प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को इस अभियान से जोड़ने में समस्या जरूर हो रही है. लेकिन जल्द ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के जरिये घर पर रह रहे बच्चों को भी गुड और बैड टच से जुड़ी जानकारी दी जायेगी.