समस्तीपुर: अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरों पर है. रविवार को शाम 4 बजे वर्चुअल रैली के माध्यम से देश के गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शिवाजी नगर दक्षिण मंडल के 11 शक्ति केंद्र और सभी बूथों पर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है.
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के पहले बिहार बीजेपी पूरी तरह उत्साहित है. रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कार्यक्रम के तहत शिवाजी नगर दक्षिणी मंडल के 111 शक्ति केंद्र और सभी बूथों पर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता को आमंत्रित करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है.
कोरोना काल में जहां मानव जीवन पूरी तरह प्रभावित है लोग रोजी रोजगार की तलाश में भटक रहे. राजनीतिक पार्टियां आगामी चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. भाजपा के इस वर्चुअल रैली को लेकर कई सवाल विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे हैं.