समस्तीपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिल के समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर प्रखंड में मतदान (Voting) होगा. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय निर्वाचित पदाधिकारी, दंडाधिकारी समेत सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. ऐसे में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा है.
यह भी पढ़ें - दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
बता दें कि समस्तीपुर में 29 सिंतबर को सभी बीस ब्लॉक के दस फेज में मतदान होगा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर सभी चुनावी सामग्री भेज दिया गया है. साथ ही भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने सभी केंद्रों पर मुकम्मल इंतजाम किए है.
इस पंचायत चुनाव से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो, दूसरे चरण में इन तीनों ब्लॉक के 39 पंचायतों में मतदान होगा. वहीं इसको लेकर समस्तीपुर ब्लॉक में 191, पूसा में 187 और ताजपुर ब्लॉक में 150 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बहरहाल, मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर सभी केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुविधा और सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए है.
बात दें कि जिले के सभी प्रखंडों के लिए प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, 10 लाख से अधिक मतदाता हैं. पंचायत चुनाव के दौरान आयोग ने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है. इन सुविधाओं में मतदान केंद्र पर रैंप की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है. इसके अलावा इन मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सी और धूप से बचाव के लिए शेड का इंतजाम भी किया जाएगा.
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पूरी, 24 पंचायतों में 29 सितंबर को मतदान