समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एसएलसी चुनाव की तैयारी पूरी (Preparation for MLC Election Completed in Samastipur) कर ली गई है. जिला प्रशासन ने बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. परिषद की एक सीट को लेकर जिले में वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि वोट डालेंगे. जिले में कुल 5568 मतदाता हैं. मतदान को लेकर 20 मतदान केंद्र सभी ब्लॉक कार्यालय में बनाए गए हैं. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार, वोटिंग को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी दल और मतदान कर्मी को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शाहनवाज ने तमाम अटकलों को किया खारिज, बोले- '2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे नीतीश कुमार'
MLC चुनाव के लिए 4 अप्रैल को होगी वोटिंग: एमएलसी चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर, सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारियों की तैनाती की गई है. इस मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए भी कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. विभाग के अनुसार मतदाताओं को आयोग की ओर से दिए बैंगनी रंग के कलम से ही मतदान का अधिमानता क्रम लिखना है. इसकी जगह अन्य कलम के इस्तेमाल पर मतदाता का मतदान अवैध माना जाएगा. गौरतलब है कि स्थानीय प्राधिकार के इस एक स्थानीय परिषद सीट पर बीजेपी, राजद, कांग्रेस, वीआईपी समेत चार निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, मतदान के नतीजे 7 अप्रैल को आएंगे.
24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें- भाजपा MLC प्रत्याशी का आरोप, पार्टी कार्यकर्ता कर रहे माफिया बृजेश सिंह का समर्थन
ये भी पढ़ें- अकेले मैदान में रहने से कांग्रेस को दिख रहा फायदा, बोली RJD- इस बार भी 'हाथ' रह जाएंगे खाली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP