समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण में जिले के शिवाजीनगर व खानपुर प्रखंड में मतदान होगा. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण (Fair and Peaceful Elections) कराने को लेकर दोनों ब्लॉक में 230 से अधिक गस्ती दल मजिस्ट्रेट व सशस्त्र बल (Armed Forces) की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को ऐसे किया जा रहा जागरूक
दीपावली के एक दिन पहले 3 नवंबर को जिले के शिवाजीनगर व खानपुर ब्लॉक में मतदान होना है. छठे चरण में होने वाले मतदान के दौरान शिवाजीनगर के 17 पंचायतों में विभिन्न पदों पर वोटिंग होगी. मतदाताओं की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर सात सहायक व चार चलंत बूथ समेत कुल 248 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः छठे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, बुधवार को मतदान
वहीं, अगर खानपुर ब्लॉक की बात करें तो यहां 19 पंचायतों में मतदान को लेकर 243 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार दोनों ब्लॉक में कई अतिसंवेदनशील बूथ को देखते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गौरतलब है पूर्व के हुए पांचों चरण के मतदान के दूसरे दिन ही मतगणना कराया गया है. वैसे छठे चरण के मतदान के परिणाम को लेकर प्रत्याशी व मतदाताओं को इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, दीपावली व छठ को देखते हुए मतगणना 13 व 14 नवंबर को कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः दसवें चरण के लिए अब तक दाखिल हुए 58,989 नामांकन पत्र
छठे चरण में 3 नवंबर को राज्य के 37 जिलों के 57 प्रखंड में मतदान होगा. यहां पर मतदान सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक निर्धारित है. छठे चरण में 26,200 कुल पदों की संख्या है जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 11,592 ग्राम पंचायत, मुखिया पद हेतु 848, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1,186, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 134, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 11,592 तथा ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 848 पद निर्धारित है.
इस चरण में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 9,4188 है जिसमें 43,840 पुरुष तथा 50,348 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 3,146 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 123 प्रत्याशी ग्राम कचहरी पंच पद पर 3,022, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक जिला परिषद सदस्य पद पर 2 प्रत्याशी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- अभिनेता पंकज त्रिपाठी बोले- पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें, विकास में भागीदार बनें
ये भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी.. पुलिस का घेरा.. ऐसे नामांकन करने पहुंचा शख्स तो लोगों की जुट गई भीड़