ETV Bharat / state

Prashant Kishor : 'नीतीश ने JDU का अपने हाथों क्रियाकर्म किया, 5 सीट भी चुनावों में नहीं आने वाली'

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश को बिहार में 5 सीट भी नहीं आएगी. उन्होंने अपने हाथों से जेडीयू का क्रियाकर्म कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

Political Analyst Prashant Kishor
Political Analyst Prashant Kishor
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 5:11 PM IST

प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

समस्तीपुर : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार की राज्य के बाहर की यात्राओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. आपने बंगाल चुनाव में मेरा ट्वीट देखा होगा. तब मैंने कहा था कि भाजपा को 100 सीट नहीं आएगी. इस बार भी कह रहा हूं कि चुनाव में नीतीश की 5 सीट भी नहीं आने वाली.

ये भी पढ़ें- CM Nitish Delhi Visit : 'आंख' दिखाने गए थे दिल्ली.. पटना लौटकर बोले सीएम नीतीश कुमार

''आज में फिर कह रहा हूं कि नीतीश कुमार के JDU की 5 सीट भी नहीं आने वाली है, चाहें जो कर लें, आज मैं लिखकर दे देता हूं. JDU का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है. संगठन नहीं है, नेता नहीं है, छवि नहीं है तो कौन JDU को वोट देगा? चुनाव अभी बहुत दूर है मैं अभी सबके बारे में नहीं बता सकता.''- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार


JDU का कोई भविष्य नहीं बचा : समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि JDU का कोई भविष्य नहीं है. JDU नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा हैय इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है, JDU के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपने पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है. उनको अब JDU की जरूरत ही नहीं है. उनको बस इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें. चाहे पार्टी में जो हो काम करे न करें.

नीतीश फिर न पलटेंगे इसकी क्या गारंटी : JDU में जमीनी स्तर के जो कार्यकर्ता हैं वो बहुत सही लोग हैं. ये वो लोग हैं, जब लालू जी के दौर में राजनीतिक विकल्प बन रहा था, तो JDU यहां पर मेजर पार्टी थी. बहुत सारे अच्छे लोग JDU में जुड़े थे. मौजूदा दौर में या तो वो निष्क्रिय हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं. इसके जिम्मेदार कोई हैं तो वो खुद नीतीश कुमार हैं. आप रोज पलट कर उधर-इधर हो रहे हैं. इसकी क्या गारंटी है कि आप फिर नहीं पलटेंगे.

पीके के आरोप पर बोले सीएम नीतीश : बता दें कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीके के इस बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि वो प्रशांत किशोर को सीरियसली नहीं लेते हैं. उनकी कही गई बातों को वो ध्यान भी नहीं देते हैं.

प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

समस्तीपुर : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार की राज्य के बाहर की यात्राओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. आपने बंगाल चुनाव में मेरा ट्वीट देखा होगा. तब मैंने कहा था कि भाजपा को 100 सीट नहीं आएगी. इस बार भी कह रहा हूं कि चुनाव में नीतीश की 5 सीट भी नहीं आने वाली.

ये भी पढ़ें- CM Nitish Delhi Visit : 'आंख' दिखाने गए थे दिल्ली.. पटना लौटकर बोले सीएम नीतीश कुमार

''आज में फिर कह रहा हूं कि नीतीश कुमार के JDU की 5 सीट भी नहीं आने वाली है, चाहें जो कर लें, आज मैं लिखकर दे देता हूं. JDU का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है. संगठन नहीं है, नेता नहीं है, छवि नहीं है तो कौन JDU को वोट देगा? चुनाव अभी बहुत दूर है मैं अभी सबके बारे में नहीं बता सकता.''- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार


JDU का कोई भविष्य नहीं बचा : समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि JDU का कोई भविष्य नहीं है. JDU नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा हैय इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है, JDU के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपने पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है. उनको अब JDU की जरूरत ही नहीं है. उनको बस इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें. चाहे पार्टी में जो हो काम करे न करें.

नीतीश फिर न पलटेंगे इसकी क्या गारंटी : JDU में जमीनी स्तर के जो कार्यकर्ता हैं वो बहुत सही लोग हैं. ये वो लोग हैं, जब लालू जी के दौर में राजनीतिक विकल्प बन रहा था, तो JDU यहां पर मेजर पार्टी थी. बहुत सारे अच्छे लोग JDU में जुड़े थे. मौजूदा दौर में या तो वो निष्क्रिय हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं. इसके जिम्मेदार कोई हैं तो वो खुद नीतीश कुमार हैं. आप रोज पलट कर उधर-इधर हो रहे हैं. इसकी क्या गारंटी है कि आप फिर नहीं पलटेंगे.

पीके के आरोप पर बोले सीएम नीतीश : बता दें कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीके के इस बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि वो प्रशांत किशोर को सीरियसली नहीं लेते हैं. उनकी कही गई बातों को वो ध्यान भी नहीं देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.