समस्तीपुर: जिले में लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने दरभंगा पटना मार्ग पर वाहन जांच किया. इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों को रोककर मास्क और हेलमेट नहीं रहने की वजह से कई वाहनों का चालान काटा.
लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन सजग और सतर्क है. वहीं इसको लेकर पूरे जिले की पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि शाम 6 बजे के बाद अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही अवैध रूप से सड़कों पर वाहन चलाने वाले चालकों का चालान काटते हुए कार्रवाई करें. इसको लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
6 बजे के बाद वाहन चेकिंग अभियान
मौके पर मौजूद सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि शाम 6 बजे के बाद अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग करें. साथ ही अवैध रूप से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटें. इस दौरान तकरीबन दर्जनों वाहन चालकों को रोककर एक हजार रुपये का चालान काटा गया.