समस्तीपुरः जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन तत्पर दिख रहा है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस शहर के बैंक, पेट्रोल पंप, आभूषण दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान व्यवस्था में चुक दिखने पर उसे दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए.
प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान मोहनपुर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को बदलने को कहा गया. वहीं, बारह पत्थर मोहल्ले में आभूषण दुकान पर सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने पर दुकानदार को फटकार लगाई गई और कैमरा इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ेः दरभंगा में हुए 10 करोड़ की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
जारी रहेगा अभियान- सदर डीएसपी
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि शहर के बैंक, पेट्रोल पंप और आभूषण दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान व्यवस्था में चुक पाए जाने पर जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.