समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर पुलिस ने बिहार के डीजीपी और समस्तीपुर के डीएम का फर्जी अकाउंट बनाकर ऑपरेट करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया. उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड नं-7 से शातिर युवक को पुलिस ने सरकारी अधिकारियों के फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है.
डीजीपी और डीएम के नाम से बनाया फर्जी अकाउंट
युवक डीजीपी बिहार और डीएम समस्तीपुर के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह कर रहा था. मामले में मिली जानकारी के अनुसार डीएम समस्तीपुर के ट्विटर अकाउंट पर वह समस्या लिखकर अपने फर्जी ट्विटर अकाउंट से भेजा था. जिसके बाद जिला प्रशासन की आईटी टीम ने मामले को ट्रैक कर उक्त युवक की पहचान की. युवक पतैली गांव का उपेन्द्र महतो का बेटा संजय बताया गया है.
टेक्निकल सेल की मदद से गिरफ्तार
डीएसपी कुन्दन कुमार ने बताया कि जिला टेक्निकल सेल की ओर से घटना की जानकारी मिली. थाना क्षेत्र के पतैली गांव के एक युवक की ओर से फर्जी अकाउंट हैन्डल किया जा रहा है. जिसके बाद टेक्निकल टीम के साथ उपलब्ध फोटोग्राफ के आधार पर पतैली गांव में छानबीन कर युवक को गिरफ्तार किया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्त में आये युवक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.