समस्तीपुर: कोरोना महामारी के समय जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढ़ट्ठा गांव में राशन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों ने जिले के विश्वकर्मा चौक के पास शिवाजीनगर रोड एसएच-88 को जाम कर डीलर के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने पीने की समस्या हो रही है. लेकिन कई उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार से लिंक भी नहीं किया गया है. इस वजह से उपभोक्ता राशन से वंचित हैं. साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से तय किए गए वजन से भी कम राशन मिलता है और तय की गई राशि से ज्यादा राशि की वसूली की जाती है. वहीं, विरोध करने पर डीलर दुर्व्यवहार करता है और राशन कार्ड भी फेंक देता हैं. इसके अलावा वरीय पदाधिकारी की लापरवाही से डीलर राशन भी हड़प लेता है.
डीलर के घर जाकर लोगों ने किया हंगामा
लोगों ने इस मामले को लेकर करीब 4 घंटे तक 2 डीलरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक समस्या का सामाधान नहीं किया गया है. लोगों ने डीलर के घर पर भी जाकर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की.
राशन वितरण व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन
इस विरोध प्रदर्शन और हंगामे की सूचना पर बीडीओ महताब अंसारी, एमओ धीरेन्द्र कुमार और रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर हंगामा शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. वहीं, बीडीओ महताब अंसारी ने 3 दिन में राशन वितरण की व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया.