समस्तीपुर: पीएम मोदी की वेशभूषा में हाथी पर सवार होकर बिहार के समस्तीपुर के भूपेंद्र यादव ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. यहां के कर्पूरी कॉलेज के शिक्षक भूपेंद्र यादव ने शहर के लोगों से अनोखे अंदाज में मिले.
कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग ध्यान से सुनते हैं. यही वजह है कि बिहार के समस्तीपुर में अचानक नरेंद्र मोदी को देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. समस्तीपुर शहर में सड़कों पर एकाएक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनते ही लोग आश्चर्य में पड़ गए. यहां लोगों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करने और कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया जा रहा था.
भूपेंद्र सिंह हैं पीएम मोदी के हमशक्ल
दरअसल, हुआ यूं कि बाजार समिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह की भेषभूषा पहन और उन्ही की तरह का रूप धारक किए एक शख्स हाथी पर सवार होकर लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने शहर में निकला. भूपेंद्र यादव नाम का यह शख्स नरेंद्र मोदी की आवाज में लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन के प्रति जागरूक करता हुआ पूरे शहरभर में इस अनोखे अंदाज में घूमता रहा. भूपेन्द्र के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
लोगों ने फूल बरसा कर किया स्वागत
हाथी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल के द्वारा निकाली गई जागरूकता यात्रा का कई जगह शहरवासियों ने पुष्प वर्षा करके भी स्वागत किया. यह यात्रा समस्तीपुर शहर के मथुरापुर घाट से शुरू हुई जो अलग-अलग मार्गों से गुजरती हुए लोगों को जागरूक करती रही.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
यात्रा के आयोजक महेंद्र प्रधान कहते है कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा लगातार जारी रहेगी. उन्होंने आम लोगों से हाट बाजार दुकान जैसी सार्वजनिक जगहों पर सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त करने का यह एकमात्र तरीका है.