समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों डीलरों की काफी शिकायतें सामने आ रही हैं. लोग आरोप लगा रहे हैं कि सभी डीलर राशन कार्ड धारकों से हर सामान पर प्रति किलो 7 रुपए अधिक वसूल रहे हैं. वहीं ग्राहक ये भी बता रहे हैं कि डीलर राशन लाने के लिए घूस देने की बात कहकर उनसे ज्यादा वसूल रहे हैं.
साथ ही सवाल-जवाब करने वाले लाभुकों को डीलर्स द्वारा राशन नहीं देने की बात कहते हुए धमकाया जाता है. कल्याणपुर प्रखंड के ध्रुवगामा पंचायत के डीलर अनिल राम, पैक्स डीलर आदित्य कुमार सिंह और रामभद्रपुर पंचायत के डीलर रामअनुज यादव के दुकान पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रति यूनिट 7 रुपए अधिक लेने और लोगों को सरकारी राहत वाले 5 किलो चावल देने में अनियमितता की बात कही.
गड़बडी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं ध्रुवगामा गांव के लाभुक सागर राम ने बताया कि मेरे परिवार में 10 लोग हैं, लेकिन सरकार की तरफ से जितना राशन मिल रहा है, उतना डीलर हमें नहीं दे रहे. वहीं इस संबंध में एमओ राकेश रंजन ने बताया कि सरकार की तरफ से जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सख्ती की गई है. सभी दुकानों पर एक सरकारी कर्मी प्रतिनियुक्त हैं. बावजूद इसके अगर डीलर कुछ बेइमानी करते हैं तो इसकी जवाबदेही जनवितरण दुकान पर प्रतिनियुक्त कर्मी की होगी. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.