समस्तीपुरः बच्चों के विकास, उनकी शैक्षणिक योग्यता और ग्रोथ रेट को परखने के लिए प्राइवेट स्कूलों की तरह अब सरकारी में भी पैरेंट्स टीचर मीटिंग की जाएगी. समस्तीपुर जिला शिक्षाधिकारी के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों को इसका आदेश जारी कर दिया गया है.
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता को अब सप्ताह में एक दिन स्कूल आना होगा. बदलती शिक्षा व्यवस्था के साथ बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर करने को लेकर यह एक कोशिश शुरू होने वाली है. दरअसल स्कूल में बच्चों की गतिविधि के साथ-साथ उनकी घर पर पढ़ाई और बच्चों से जुड़े विकासात्मक प्रक्रियाओं को लेकर शिक्षक और परिजनों के बीच बातचीत की जाएगी.
![meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/ababhibhavakkobhijanahogaschool_21022019170046_2102f_01494_459.jpg)
जारी किया गया आदेश
जिला शिक्षाधिकारी सतेंद्र झा ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों को इसे लागू करने का आदेश दे दिया गया है. वहीं, यह भी सुनिश्चत किया जाएगा कि स्कूल इसको लेकर कितने गंभीर हैं.
गौरतलब है की प्राइवेट स्कूल के समान सरकारी शिक्षा व्यवस्था को लाने के दावे तो सालों से हो रहे हैं. लेकिन यह धरातल पर नजर नहीं आते. पैरेंट्स मीटिंग के जरिये बच्चों के विकास का प्रयास से फिर से शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी की उम्मीद जगी है.