समस्तीपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत करने आने वाले हैं. उसी को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का चित्रांकन पेंटिंग के जरिए समाहरणालय की दीवारों पर किया जा रहा है. ये पेंटिंग आर्ट कला से जुड़ी लड़कियों की ओर से बनाया जा रहा है.
शहर के सभी कार्यालय की दीवारों पर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं जैसे जल संचय हरियाली, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजनाओं की पेंटिंग समाहरणालय के साथ-साथ सभी दीवारों पर अब देखने को मिलेगी. इस पेंटिंग का मुख्य उद्देश्य जिले के लोगों को जागरूक करना है.
पेंटिंग का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना
समस्तीपुर जिले को मिथिलांचल का द्वार कहा जाता है और अब मिथिलांचल के द्वार के सभी सरकारी कार्यालय की दीवार चित्रकला से प्रदर्शित होती नजर आएंगी. जिसको लेकर दर्जनों कला से जुड़ी कलाकार अनोखे चित्र बनाने में लगे हुए हैं. इसमें पटना आर्ट कॉलेज, दरभंगा आर्ट कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों की लड़कियों ने भाग लिया है. फिलहाल ये सभी पेंटिंग समाहरणालय की दीवारों पर बनाया जा रहा है. लेकिन कुछ दिनों में समाहरणालय सहित सभी कार्यालयों की दीवार पेंटिंग के जरिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के तहत लोगों को जागरूक करती नजर आएंगी.
आर्ट कला की लड़कियां बना रही पेंटिंग
वहीं, आर्ट कला की टीम लीडर दीप लक्ष्मी का बताना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें चित्र पेंटिंग दीवारों पर बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वो अपने साथ आर्ट कला से जुड़ी लड़कियों को लेकर समस्तीपुर आई हैं.
मुख्यमंत्री आगमन पर बनाई जा रही पेंटिंग
उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है कि सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की पेंटिंग सरकारी कार्यालयों की दीवार पर बनाकर इसकी टेस्टिंग की जा रही है. अगर ये बेहतरीन और खूबसूरत लगा, तो जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर इस तरह की पेंटिंग बनवाई जाएगी. फिलहाल टेस्टिंग के तौर पर और मुख्यमंत्री आगमन को लेकर समाहरणालय सहित शहर के सभी कार्यालयों पर सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की पेंटिंग बनवाई जा रही है. जो देखने में एक अलग सा नजारा पेश कर रहा है.