समस्तीपुर: रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में किसानों को अतिवृष्टि की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धान की फसल काटने में तो परेशानी हो रही है.वहीं रबी की बुआई भी हो पाएगी या नहीं इस बात से भी किसान परेशान है.
खेतों में जलभराव से धान की फसल बर्बाद
खेतों में जलजमाव के कारण इस बार भी रबी की फसल बुवाई नहीं हो सकेगी. हजारों एकड़ खेतों में जलजमाव के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है. कभी पानी की कमी से किसानों के फसल सूख कर बर्बाद हुआ करते थे. वहीं इस बार अतिवृष्टि ने किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है.
किसानों को उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान
रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में किसान बड़े पैमाने पर सरसों, मक्का एवं गेहूं की फसल लगाते हैं. कई वर्षों बाद मौसम करवट ली है. पिछले दिनों हुए झमाझम बारिश से जहां धान की फसल बर्बाद हो गई,वहीं बचे धान की फसल कटाई को लेकर किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही. अत्यधिक जलजमाव के कारण धान की फसल कई हिस्सों में पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. तो अत्यधिक जलजमाव के कारण कहीं धान की फसल कटाई संभव नहीं हो पा रही है.ऐसे में अब अन्नदाता को सरकार से उम्मीदें हैं.