समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में तंबाकू के खेत में युवती का अधजला शव मिलने के मामले में अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतिका के कुछ बॉडी पार्टस को डीएनए टेस्ट के लिए सुरक्षित रखते हुए पहचान को लेकर फोटो अखबार में प्रकाशित करवाएगी.
समस्तीपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिये सीएफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद टीम अपने साथ वहां की मिट्टी एवं अन्य सामानों को प्रयोगशाला ले गई. वहीं शव की पहचान को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने आसपास के इलाके एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा है.
अबतक नहीं मिला कोई सुराग
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि मृतिका की फोटो को अखबार में प्रकाशित कराकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. शव की पहचान होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह युवती नवविवाहिता लगती है. साथ ही मृतिका के कुछ बॉडी पार्टस को डीएनए टेस्ट के लिये सुरक्षित रख लिया गया है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: महिला से 19 लाख 50 हजार की लूट की वारदात CCTV में कैद
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वहीं दूसरी और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को बहुत कुछ सुराग मिलने की संभावना है. फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है.