ETV Bharat / state

सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के ढेंग में खोला नया माल गोदाम, चंपारण व नेपाल तराई क्षेत्र के व्यापारियों को होगा लाभ

समस्तीपुर डिवीजन के सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड ( Sitamarhi-Raxaul Rail Section ) के ढेंग में माल गोदाम माल ( Goods Warehouse Opened In Dheng ) यातायात के लिए खोला गया है. इस माल गोदाम के शुरू हो जाने पर सीतामढ़ी, चंपारण आदि क्षेत्र के अलावे नेपाल तराई क्षेत्र के व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Sitamarhi-Raxaul Rail Section
Sitamarhi-Raxaul Rail Section
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:11 PM IST

समस्तीपुर: वर्षों से व्यापारियों के मांग को देखते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन ( Samastipur Rail Division ) ने 14 करोड़ की लागत से ढेंग में दोहरी लाइन एवं दोहरे वार्फ युक्त मालगोदाम विकसित किया है. वहीं इस मालगोदाम के निर्माण के बाद यहां के आसपास व नेपाल के सीमावर्ती व्यापारियों के लिए यह काफी फायदेमंद होगा. सड़क मार्ग की तुलना में काफी कम लागत में रेल मार्ग से माल ढुलाई की सुविधा शुरू होने से व्यापारी भी खासे उत्साहित है.

डिवीजन के सीनियर डीसीएम व जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इससे संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इस नए माल गोदाम पर प्रथम मालगाड़ी से अनलोडिंग चल रही है. वहीं आगामी दिनों में यहां व्यापारियों को और भी सुविधा उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण 24 से 28 दिसंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल, चेक कर लें लिस्ट

उन्होंने बताया कि इस माल गोदाम के शुरू हो जाने पर सीतामढ़ी, चम्पारण आदि क्षेत्र के व्यापारियों को अपना माल विभिन्न स्थानों से मंगवाने में सुविधा मिलेगी. इस माल गोदाम का लाभ नेपाल के तराई क्षेत्र के व्यापारीगण भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल देहरादून के बजाय हरिद्वार से चलेंगी ये ट्रेनें

गौरतलब है कि रेल मार्ग से माल की ढुलाई सड़क मार्ग की अपेक्षा कम लागत में होता है तथा यह प्रेषणों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का एक सुरक्षित माध्यम भी है. समस्तीपुर मंडल सड़क मार्ग से ढोये जा रहे सामानों को रेल मार्ग की आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य से नए-नए माल गोदाम खोले जा रहे हैं तथा इन माल गोदामों पर सभी मूलभूत सुविधाए प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में गजब घोटाला : रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', बेच दिया ट्रेन का इंजन

बता दें कि कोरोना काल में समस्तीपुर रेल डिवीजन ने माल ढुलाई के क्षेत्र में काफी बेहतर काम किया है. व्यापारियों को कम लागत में बेहतर सुविधा व सामान को लेकर दी गयी सुरक्षा के वजह से इस डिवीजन ने इस क्षेत्र बेहतर राजस्व भी प्राप्त किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुर: वर्षों से व्यापारियों के मांग को देखते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन ( Samastipur Rail Division ) ने 14 करोड़ की लागत से ढेंग में दोहरी लाइन एवं दोहरे वार्फ युक्त मालगोदाम विकसित किया है. वहीं इस मालगोदाम के निर्माण के बाद यहां के आसपास व नेपाल के सीमावर्ती व्यापारियों के लिए यह काफी फायदेमंद होगा. सड़क मार्ग की तुलना में काफी कम लागत में रेल मार्ग से माल ढुलाई की सुविधा शुरू होने से व्यापारी भी खासे उत्साहित है.

डिवीजन के सीनियर डीसीएम व जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इससे संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इस नए माल गोदाम पर प्रथम मालगाड़ी से अनलोडिंग चल रही है. वहीं आगामी दिनों में यहां व्यापारियों को और भी सुविधा उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण 24 से 28 दिसंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल, चेक कर लें लिस्ट

उन्होंने बताया कि इस माल गोदाम के शुरू हो जाने पर सीतामढ़ी, चम्पारण आदि क्षेत्र के व्यापारियों को अपना माल विभिन्न स्थानों से मंगवाने में सुविधा मिलेगी. इस माल गोदाम का लाभ नेपाल के तराई क्षेत्र के व्यापारीगण भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल देहरादून के बजाय हरिद्वार से चलेंगी ये ट्रेनें

गौरतलब है कि रेल मार्ग से माल की ढुलाई सड़क मार्ग की अपेक्षा कम लागत में होता है तथा यह प्रेषणों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का एक सुरक्षित माध्यम भी है. समस्तीपुर मंडल सड़क मार्ग से ढोये जा रहे सामानों को रेल मार्ग की आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य से नए-नए माल गोदाम खोले जा रहे हैं तथा इन माल गोदामों पर सभी मूलभूत सुविधाए प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में गजब घोटाला : रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', बेच दिया ट्रेन का इंजन

बता दें कि कोरोना काल में समस्तीपुर रेल डिवीजन ने माल ढुलाई के क्षेत्र में काफी बेहतर काम किया है. व्यापारियों को कम लागत में बेहतर सुविधा व सामान को लेकर दी गयी सुरक्षा के वजह से इस डिवीजन ने इस क्षेत्र बेहतर राजस्व भी प्राप्त किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.