समस्तीपुर: समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार और एलजेपी के युवा नेता प्रिंस राज पासवान नामांकन के बाद भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े. जीत और हार के सवालों के बीच उन्होंने अपने पिता रामचंद्र पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि जिन हालातों में इस सीट के लिए नामांकन किया है, वह सही मायने में दुख की घड़ी है.
परिवार के लिए खुशी और दुख का मौका
वहीं, इस दौरान रामचंद्र पासवान के बड़े भाई और लोजपा के वरिष्ठ नेता पशुपति नाथ पारस ने कहा कि ये खुशी का भी मौका है और दुख का भी. विदेश में पढ़ाई कर रहे प्रिंस राज ने जिन परिस्थितियों में अपना नामांकन किया है, वह लोजपा परिवार के लिए दुख का ही पल है. उन्होंने जनता से पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रिंस को एक मौका देने की अपील की.
रामचंद्र पासवान के असमय निधन से खाली हुई सीट
बता दें कि इस सीट पर दूसरी बार एक बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले रामचंद्र पासवान के असमय निधन से यह सीट खाली हो गई. इसीलिए यहां उपचुनाव हो रहा है. एनडीए ने उनके बेटे प्रिंस राज को ही यहां से उम्मीदवार बनाया है.