ETV Bharat / state

समस्तीपुरः पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 20 दिसंबर को होगी काउंटिंग

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 11:02 PM IST

समस्तीपुर जिले के 5 नगर पंचायतों के 907 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीए में बंद हो गया है. वहीं ईवीएम को समस्तीपुर कालेज परिसर के स्ट्रांग रूम में जमा किया गया है. 20 दिसंबर को काउंटिग के उम्मीदवारों के जीत-हार का फैसला होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Municipal Election In Samastipur
Municipal Election In Samastipurat

समस्तीपुरः बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election in Bihar) के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, और पार्षदों के लिए तीन अलग-अलग ईवीएम हर मतदान केंद्रों पर रखी गई थी. वहीं समस्तीपुर जिले के ताजपुर नगर परिषद, दलसिंगसराय नगर पंचायत, रोसड़ा नगर पंचायत, पटोरी नगर परिषद और सरायरंजन नगर पंचायत के कुल 130 वार्ड को लेकर मतदान संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान

महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्साः जिला निर्वाचन विभाग से जारी आंकड़ो के अनुसार नगर परिषद रोसड़ा मे 71.66 , ताजपुर नगर परिषद में 66.40, पटोरी नगर परिषद में 59.88, दलसिंगसराय नगर पंचायत में 61.33 फीसदी मतदान हुआ. वंही सरायरंजन नगर पंचायत मे 62.49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पुरुष मतदाताओं की तुलना में इन सभी जगहों पर महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही.

907 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीए में बंदः पहले फेज के लिये हुए मतदान में शामिल 907 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 20 दिसंबर मतगणना के दौरान होगा. जिला मुख्यालय के समस्तीपुर कालेज मे इसके लिये स्ट्रांग रुम बनाया गया है.

समस्तीपुरः बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election in Bihar) के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, और पार्षदों के लिए तीन अलग-अलग ईवीएम हर मतदान केंद्रों पर रखी गई थी. वहीं समस्तीपुर जिले के ताजपुर नगर परिषद, दलसिंगसराय नगर पंचायत, रोसड़ा नगर पंचायत, पटोरी नगर परिषद और सरायरंजन नगर पंचायत के कुल 130 वार्ड को लेकर मतदान संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान

महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्साः जिला निर्वाचन विभाग से जारी आंकड़ो के अनुसार नगर परिषद रोसड़ा मे 71.66 , ताजपुर नगर परिषद में 66.40, पटोरी नगर परिषद में 59.88, दलसिंगसराय नगर पंचायत में 61.33 फीसदी मतदान हुआ. वंही सरायरंजन नगर पंचायत मे 62.49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पुरुष मतदाताओं की तुलना में इन सभी जगहों पर महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही.

907 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीए में बंदः पहले फेज के लिये हुए मतदान में शामिल 907 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 20 दिसंबर मतगणना के दौरान होगा. जिला मुख्यालय के समस्तीपुर कालेज मे इसके लिये स्ट्रांग रुम बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.