समस्तीपुर: रेल बोर्ड की तरफ से समस्तीपुर स्थित रेलवे डीजल शेड बंद किये जाने के फैसले पर सांसद रामनाथ ठाकुर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने अविलंब इस फैसले पर रोक लगाने की अपील की है. बता दें इस डीजल शेड का उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
रोक लगाने की मांग
जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने रेल बोर्ड के फैसले के खिलाफ रेल मंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील की है. बता दें बोर्ड ने समस्तीपुर स्थित डीजल शेड को बंद किये जाने का आदेश समस्तीपुर रेल मंडल को दिया है. बोर्ड के इस फैसले पर सांसद ने एतराज जताते हुए रेल मंत्री को पत्र भेज रेलवे बोर्ड के इस आदेश पर रोक लगाने की मांग की है.
1996 में हुआ था शिलान्यास
बोर्ड के नए आदेश के अनुसार इस डीजल शेड में पहले 148 इंजन के मेंटनेंस का काम होता था. लेकिन अब इसकी संख्या काफी कम हो गयी है. वैसे समस्तीपुर रेल डिवीजन मुख्यालय स्थित इस डीजल शेड का शिलान्यास 1996 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने किया था.
नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
2001 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था. निजीकरण की तरफ बढ़ रहा रेलवे इस डीजल शेड को लेकर लगातार समीक्षा कर रहा है. वैसे इसे बंद किये जाने के फैसले से रेल प्रशासन और कर्मचारी संगठन-आमने सामने है. बहरहाल अब यह मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है.