समस्तीपुर: जिले में एक जुलाई से शुरू हुए विशेष नामांकन पखवाड़ा अभियान समाप्त हो गया है. क्लास 1 से आठ तक के बच्चों के हुए इस नामांकन अभियान में 15 जुलाई तक 72 हजार 720 बच्चों का नामांकन किया गया. वहीं करीब 1,156 ऐसे बच्चों का नामांकन किया गया जिनके माता पिता कोरोना संकट के कारण दूसरे राज्यों से अपने गांव वापस लौटे हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण के अनुसार इस विशेष अभियान के जरिये बड़ी संख्या में स्कूल से दूर बच्चों का जहां नामांकन किया गया. डीईओ ने बताया कि इस विशेष नामांकन पखवाड़ा में सबसे अधिक विभूतिपुर प्रखंड में 8,171 बच्चों का नामांकन किया गया है. वहीं विद्यापतिनगर प्रखंड में सबसे कम 1,785 बच्चों का नामांकन हुआ है.
कई महीनों से तैयार किया जा रहा था डाटा
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ग्रामीण स्तर पर एक अभियान के तहत ऐसे बच्चों का डाटा तैयार किया गया जो स्कूल से दूर हैं. साथ ही वैसे प्रवासी मजदूरों के बच्चों की भी जांच की जा रही थी जो इस कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों से अपने घर वापस लौट आए है.