समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग से बाराती पक्ष में एक किशोर की मौत हो गई है. मामला जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर एक का है. जहां सुगापाकड़ में आयोजित एक शादी समारोह में बारात में आए एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात शादी की रस्म शुरू होने के साथ बारात पक्ष की ओर से मंडप के पास वर्चस्व दिखाने को लेकर फायरिंग की गई. इसी दौरन एक गोली किशोर को जाकर लग गई.
पढ़ें-Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार
बारात पक्ष ने ही चलाई गोली: गोली लगने से बारात पक्ष के ही एक किशोर की मौत हो गई है. मृतक किशोर की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बथुआ वार्ड नंबर 3 निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र 17 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच में जुट गई है.
खुशी के माहौल में पसरा मातम: मिली जानकारी के अनुसार कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार के रामचंद्र राय के पुत्र की बारात चैता उतरी मनोज राय के यहां गई थी. जहां विष्णुपुर बथुआ अमन कुमार भी बारात में गया था. इस घटना के बाद मृत युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. वहीं इस खुशी के महौल में गम का साया पसरा हुआ है.