समस्तीपुरः जिले के मुफस्सिल थाना परिसर में अनुमंडल अधिकारी और सदर डीएसपी की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में इलाके के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
होली को लेकर शांति समिति की बैठक
शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर अनुमंडल अधिकारी अशोक कुमार मंडल और सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में होली के दिन अवांछित तत्वों पर निगाह रखने की बात बताई गई. वहीं, सदर डीएसपी ने इस मौके पर बताया कि होली को लेकर मोटरसाइकिल चेकिंग और फ्लैग मार्च पुलिस की ओर से किया जाएगा. ताकि अवांछित तत्व किसी भी तरह का उपद्रव ना कर सके और लोग शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व सौहार्द तरीके से मना सकें.
शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने का वादा
वहीं, इस आयोजन में पूरे इलाके के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, शांति समिति की बैठक खत्म होने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने का वादा किया.