ETV Bharat / state

बेगूसराय से समस्तीपुर प्रेमिका से मिलने पहुंचा.. लोगों ने रात में पकड़ा तो पहले की पिटाई.. फिर शादी - ETV Bihar News

समस्तीपुर में प्रेमी जोड़े की शादी हुई है. लोगों ने रात के अंधेरे में दोनों को देखा जिसके बाद मंदिर में शादी करवा दी. हालांकि लड़के के परिवारवालों का कुछ और ही कहना है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Love Marriage
Love Marriage
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:25 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में आधी रात को प्रेमिका से मिलना प्रेमी को भारी पड़ (Love Affair News) गया. प्रेमी जोड़े ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. पहले तो ग्रामीणों ने लड़के की दमकर पिटाई की. फिर रात में ही जबरन मंदिर में शादी (Love Marriage In Samastipur) करा दी. मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुरा का है.

ये भी पढ़ें - Madhepura News: रात में प्रेमिका के घर पकड़े गये बुजर्ग, दिन में ग्रामीणों ने मुंडन कर गांव में घुमाया

बेगूसराय का प्रेमी, समस्तीपुर की प्रेमिका : वहीं दूसरी तरफ लड़का के माता-पिता जबरन शादी कराने का आरोप लगा रहे हैं. प्रेमी बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि प्रेमिका समस्तीपुर की रहने वाली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महीनों से रात के अंधेरे में छुप-छुपकर दोनों मिलते थे. आखिरकार लोगों ने दोनों की शादी करवा दी.

मंदिर में हुई शादी : जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के शेख टोला निवासी तेतर सहनी का पुत्र पप्पू कुमार, शकरपुरा में रहने वाली लड़की से प्यार करता था. कई महीनों से ये दोनों कुछ इसी तरह एक-दूसरे से मिल रहे थे. जब ग्रामीणों को इसकी भनक हुई तो, रात के अंधेरे में इन दोनों को एकसाथ पकड़ लिया. पहले तो सख्ती हुई फिर दोनों की गांव के एक मंदिर में शादी (Marriage In Temple Samastipur) करा दी गयी.

जबरन शादी का आरोप : इधर, लड़के के परिजन जबरन शादी का आरोप लगा रहे हैं. वैसे लड़का-लड़की पक्ष के बीच बढ़े तनाव की खबर किसी ने हसनपुर थाना को दे दी. गांव पंहुची पुलिस को लोगों ने बताया कि दोनों बालिग हैं और इन दोनों की रजामंदी पर शादी हुई है.

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में आधी रात को प्रेमिका से मिलना प्रेमी को भारी पड़ (Love Affair News) गया. प्रेमी जोड़े ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. पहले तो ग्रामीणों ने लड़के की दमकर पिटाई की. फिर रात में ही जबरन मंदिर में शादी (Love Marriage In Samastipur) करा दी. मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुरा का है.

ये भी पढ़ें - Madhepura News: रात में प्रेमिका के घर पकड़े गये बुजर्ग, दिन में ग्रामीणों ने मुंडन कर गांव में घुमाया

बेगूसराय का प्रेमी, समस्तीपुर की प्रेमिका : वहीं दूसरी तरफ लड़का के माता-पिता जबरन शादी कराने का आरोप लगा रहे हैं. प्रेमी बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि प्रेमिका समस्तीपुर की रहने वाली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महीनों से रात के अंधेरे में छुप-छुपकर दोनों मिलते थे. आखिरकार लोगों ने दोनों की शादी करवा दी.

मंदिर में हुई शादी : जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के शेख टोला निवासी तेतर सहनी का पुत्र पप्पू कुमार, शकरपुरा में रहने वाली लड़की से प्यार करता था. कई महीनों से ये दोनों कुछ इसी तरह एक-दूसरे से मिल रहे थे. जब ग्रामीणों को इसकी भनक हुई तो, रात के अंधेरे में इन दोनों को एकसाथ पकड़ लिया. पहले तो सख्ती हुई फिर दोनों की गांव के एक मंदिर में शादी (Marriage In Temple Samastipur) करा दी गयी.

जबरन शादी का आरोप : इधर, लड़के के परिजन जबरन शादी का आरोप लगा रहे हैं. वैसे लड़का-लड़की पक्ष के बीच बढ़े तनाव की खबर किसी ने हसनपुर थाना को दे दी. गांव पंहुची पुलिस को लोगों ने बताया कि दोनों बालिग हैं और इन दोनों की रजामंदी पर शादी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.