समस्तीपुर: दुर्गापूजा की धूम पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है. समस्तीपुर जिले में भी एक से बढ़कर एक मूर्तियां और पंडाल सजाए गए हैं. इस बीच जिला प्रशासन और मंदिर केमिटी की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लेकिन, जिला मुख्यालय के गोला रोड में बने भूतनाथ मंदिर में कोई इंतजाम नहीं दिखता है.
गोला रोड पर बने प्रचीन भगवान भोलेनाथ के भूतनाथ मंदिर में बीते 32 सालों से शारदीय नवरात्र मनाई जाती है. इस पूजा को देखने के लिए जिले भर के हजारों लोग पहुंचते हैं. लेकिन, यहां सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया जाता है.
विधिवत तरीके से होती है रेवन्त की प्राण प्रतिष्ठा
दरअसल, यह मान्यता है कि माता के दरबार में भगवान खुद पूजा स्थल और भक्तों की रक्षा करते हैं. रक्षक के रुप में यहां भगवान रेवन्त विराजमान किए जाते हैं. जो घोड़े पर सवार होते हैं. यह दुर्गा मां की मूर्ति स्थापना के दिन विधिवत तरीके से भगवान रेवन्त की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है.
रेवन्त को माना जाता है रक्षक
कहा जाता है कि किसी भी पूजा स्थल पर होने वाले अनुष्ठानों में इन्हें रक्षक माना गया है. यही नहीं सागर मंथन से प्राप्त उच्चश्रव यानी मन की गति से भी तेज दौड़ने वाले घोड़े पर ही रेवन्त विराजमान हैं. मंदिर के पुजारी के अनुसार बीते कई वर्षों से होने वाले इस पूजा स्थल की रक्षा भगवान स्वंय करते हैं. इसलिए यहां सीसीटीवी व अन्य कोई उपकरण नहीं लगाए जाते हैं.