ETV Bharat / state

Samastipur Crime: सीएसपी संचालक को गोली मारकर लाखों रुपए की लूट - Loot With CSP operator

सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की वारदात से समस्तीपुर में हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वारिसनगर थाना इलाके में नाकेबंदी शुरू कर दी. हालांकि लुटेरे 6.5 लाख लूटकर फरार हो गए. पुलिस अभी तक लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 3:45 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना इलाके में एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं जख्मी सीएसपी संचालक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है. बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली तब मारी जब वो अपनी शॉप को ओपन करके सीट पर बैठ रहे थे. तभी दो बंदूक धारी बदमाश दुकान में घुसे और सीएसपी संचालक को कोने में ले जाकर कैश से भरा बैग छीनने लगे. जब उन्होंने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- Patna News: 'मेरे पति को ढूंढ कर ला दें', डॉक्टर संजय की पत्नी की सरकार से गुहार

सीएसपी संचालक से लूट: जख्मी सीएसपी संचालक का नाम राजन कुमार है जो कि बरियारपुर गांव के रहने वाले हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक का सीएसपी चलाते हैं. दुकान में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग इकट्ठा होने लगे. तब तक बैग लेकर अपराधी किशनपुर की ओर भागने में कामयाब हो गए. लोगों ने पुलिस को लूट की वारदात की सूचना दी. पुलिस ने भी तुरंत ही मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया.

वारिसपुर पुलिस ने की नाकेबंदी: सीएसपी संचालक ने बताया कि बैग में 6 लाख 50 हजार रुपए थे. अभी तक पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया है कि लूटकांड की सघनता से जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके की नाकेबंदी की गई है. इधर जख्मी संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस लूटने वाले बदमाशों की जानकारी ले रही है. साथ ही बाजार के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.

सीएसपी संचालक बिहार में सॉफ्ट टार्गेट: देखना ये है कि आखिर पुलिस कब तक बदमाशों को पकड़ती है. बिहार में सीएसपी संचालक बदमाशों के सॉफ्ट टार्गेट बन गए हैं. ऐसे में इन वारदातों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रह है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से अपराधियों ने वारिसनगर थाने की पुलिस को खुली चुनौती दी है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना इलाके में एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं जख्मी सीएसपी संचालक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है. बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली तब मारी जब वो अपनी शॉप को ओपन करके सीट पर बैठ रहे थे. तभी दो बंदूक धारी बदमाश दुकान में घुसे और सीएसपी संचालक को कोने में ले जाकर कैश से भरा बैग छीनने लगे. जब उन्होंने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- Patna News: 'मेरे पति को ढूंढ कर ला दें', डॉक्टर संजय की पत्नी की सरकार से गुहार

सीएसपी संचालक से लूट: जख्मी सीएसपी संचालक का नाम राजन कुमार है जो कि बरियारपुर गांव के रहने वाले हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक का सीएसपी चलाते हैं. दुकान में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग इकट्ठा होने लगे. तब तक बैग लेकर अपराधी किशनपुर की ओर भागने में कामयाब हो गए. लोगों ने पुलिस को लूट की वारदात की सूचना दी. पुलिस ने भी तुरंत ही मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया.

वारिसपुर पुलिस ने की नाकेबंदी: सीएसपी संचालक ने बताया कि बैग में 6 लाख 50 हजार रुपए थे. अभी तक पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया है कि लूटकांड की सघनता से जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके की नाकेबंदी की गई है. इधर जख्मी संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस लूटने वाले बदमाशों की जानकारी ले रही है. साथ ही बाजार के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.

सीएसपी संचालक बिहार में सॉफ्ट टार्गेट: देखना ये है कि आखिर पुलिस कब तक बदमाशों को पकड़ती है. बिहार में सीएसपी संचालक बदमाशों के सॉफ्ट टार्गेट बन गए हैं. ऐसे में इन वारदातों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रह है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से अपराधियों ने वारिसनगर थाने की पुलिस को खुली चुनौती दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.