ETV Bharat / state

Samastipur Crime: एक महीने में तीसरी बार लुटा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, 11 लाख रुपए लूट ले गए लुटेरे - दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पूसा थाना बाजार वाले इस ब्रांच से 11 लाख रुपये की लूटपाट की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर...

समस्तीपुर में अपराधियों ने बैंक में लूटपाट
समस्तीपुर में अपराधियों ने बैंक में लूटपाट
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 12:46 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर स्थित ग्रामीण बैंक में लूटपा का मामला सामने आया है. पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया है. बताया जाता है कि इस लूटपाट में अपराधियों ने ग्यारह लाख रुपये लूट लिए हैं. सूचना मिलने के बाद पूसा थानाध्यक्ष और पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं. पुलिस के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है.

ये भी पढे़ं-Bank Loot In Samastipur: समस्तीपुर में बैंक लूट, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख ले उड़े अपराधी

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट: पूसा थाना अंतर्गत बाजार में स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में गये. वहां मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम देते हुए 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार हथियारबंद अपराधी बैंक खुलते ही सभी कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और बैंक के सभी लॉकर से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गया.

डीएसपी ने शुरू की जांच: बैंक में लूटपाट की घटना पर पहुंचे पूसा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही हमलोग यहां पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है. वहीं सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी भी जानकारी मिलते ही बैंक पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इधर, बैंक में उपस्थित ग्राहकों से पूछताछ की जा रही है. सदर डीएसपी ने बताया कि 'पूरे आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है'. हालांकि इस तरह की लूटपाट के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

पहले भी हुई लूटपाट: गौरतलब हो कि बीते एक महीने में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के और भी ब्रांच में लूटपाट हुई है. इसके पिछले बार भी इस तरह की लूट की गई थी. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की अपराधियों की जानकारी नहीं मिली है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर स्थित ग्रामीण बैंक में लूटपा का मामला सामने आया है. पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया है. बताया जाता है कि इस लूटपाट में अपराधियों ने ग्यारह लाख रुपये लूट लिए हैं. सूचना मिलने के बाद पूसा थानाध्यक्ष और पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं. पुलिस के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है.

ये भी पढे़ं-Bank Loot In Samastipur: समस्तीपुर में बैंक लूट, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख ले उड़े अपराधी

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट: पूसा थाना अंतर्गत बाजार में स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में गये. वहां मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम देते हुए 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार हथियारबंद अपराधी बैंक खुलते ही सभी कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और बैंक के सभी लॉकर से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गया.

डीएसपी ने शुरू की जांच: बैंक में लूटपाट की घटना पर पहुंचे पूसा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही हमलोग यहां पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है. वहीं सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी भी जानकारी मिलते ही बैंक पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इधर, बैंक में उपस्थित ग्राहकों से पूछताछ की जा रही है. सदर डीएसपी ने बताया कि 'पूरे आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है'. हालांकि इस तरह की लूटपाट के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

पहले भी हुई लूटपाट: गौरतलब हो कि बीते एक महीने में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के और भी ब्रांच में लूटपाट हुई है. इसके पिछले बार भी इस तरह की लूट की गई थी. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की अपराधियों की जानकारी नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.