समस्तीपुर: जिले के ताजपुर ब्लॉक के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत की रहने वाली कुमारी किरण अपनी कारीगरी से जिले का नाम रौशन कर रही हैं. बेंत कला में माहिर कुमारी किरण को राज्य स्तरीय प्रतिभा पुरस्कार के लिए उद्योग विभाग ने चयनित किया है.
बेंत और बांस से बनाती हैं सामान
कुमारी किरण का बेंत व बांस से बनाया गया ताजमहल, टाइटेनियम जहाज, बुद्ध की प्रतिमा, पेन स्टैंड, लेडीज बैग मनमोहक होता है. बिहार समेत देश के कई हिस्सों में लगने वाले मेले में वह स्टॉल लगाती हैं. उनके बने समान खरीदारों को खूब आकर्षित करते हैं.
ये भी पढ़ें- खुद तो नहीं लेकिन कलाकृतियां बोलती हैं, बक्सर की विनीता ने चित्रकारी में जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
दूसरों को जोड़ने में जुटी
कुमारी किरण अपने हुनर से राज्य में अपना खास स्थान बनायी हैं. अब वह दूसरों को भी इससे जोड़ने में जुटी है. सरकारी सहायता के जरिये बेंत व बांस से बनने वाले समानों को लेकर आधुनिक मशीन से लैस एक केंद्र का संचालन कर रही हैं. जहां बेंत व बांस से खूबसूरत समान बनाने का गुड़ सीखने वाले युवा पीढ़ी का मानना है की इस दौर में यह एक बेहतर रोजगार का जरिया होने वाला है.
सीएम कर चुके हैं सराहना
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने भी कुमारी किरण के इस कारीगरी की सराहना कर चुके हैं. बेंत और बांस से कुछ अलग करने की सोच के चलते कुमारी किरण आज अनेक लोगों के लिए एक प्रेरणा है.