ETV Bharat / state

हाइटेक PHC बनने के बाद भी जर्जर भवन में हो रहा मरीजों का इलाज

वर्तमान पीएचसी जंहा पूरी तरह से जर्जर है, वंही यंहा डॉक्टर, मेडिकल कर्मचारी, जरूरी दवाएं, छोटी से छोटी जांच का घोर आभाव है. लोगों का कहना है कि अगर नया पीएचसी भवन चालू हो जाता तो इस प्रखंड के करीब पांच लाख मरीजों को काफी सहूलियत होती.

samastipur
हाइटेक पीएचसी
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:13 AM IST

समस्तीपुरः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जिले के खानपुर में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक चालू नहीं हो सका है. जबकि यहां 30 बेड के अस्पताल के लिए एक हाईटेक बिल्डिंग बनकर पूरी तरह तैयार है. निर्देश के बाद भी पुराना पीएचसी यहां शिफ्ट नहीं हुआ. जिसकी वजह से मरीजों का इलाज खंडरनुमा भवन में ही चल रहा है.

samastipur
पुराना पीएचसी

शिफ्ट करने का दिया जा चुका है आदेश
दरअसल, करीब 3 करोड़ 20 लाख की लागत से खानपुर प्रखंड में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. निर्माण के लगभग आठ महीने बीतने को हैं. लेकिन अब तक यह अस्पताल चालू नहीं किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार इस नए अस्पताल में खानपुर पीएचसी को शिफ्ट करने का आदेश भी दिया जा चुका है.

बनने के बाद भी नहीं खुला हाइटेक पीएचसी

ऑन कैमरा नहीं बोल रहे वरीय प्रबंधक
वैसे इस मामले पर खानपुर पीएचसी से जुड़े वरीय प्रबंधक ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन ऑफ कैमरा यह जानकारी जरूर दी गई की इस नए अस्पताल में अब तक बिजली की व्यवस्था, बाउंडरीवॉल आदि नहीं हो पाया है. जिससे अब तक अस्पताल को चालू नहीं किया जा सका है. स्वास्थ्य विभाग की इस सुस्ती पर अब समाज के लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं.

samastipur
लाइन में खड़े मरीज

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: ऐतिहासिक टाउन प्लस टू हाई स्कूल की हालत जर्जर, बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

करीब पांच लाख मरीजों को होगा फायदा
समाजिक कार्यकर्ता जयशंकर सिंह ने कहा कि अगर यह अस्पताल बेहतर तरीके से काम करने लगे तो, इस प्रखंड के करीब पांच लाख मरीजों को काफी सहूलियत होगी. यही नहीं जानकारी के अनुसार यहां कई तरह के मेडिकल जांच की हाईटेक सुविधा बी मरीजों को मिलेगी. लेकिन विभागीय सुस्ती के कारण लोगों के इस सुविधा केंद्र पर ग्रहण लगा हुआ है.

samastipur
अस्पताल में बैठे अधिकारी और मरीज

'काम पूरा होते ही खुल जाएगा अस्पताल'
इस मामले पर जिले के सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल के हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है , बिजली नहीं लगने की वजह से थोड़ी देरी हो रही है. जैसे ही काम पूरा हो जाएगा पीएचसी को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.

समस्तीपुरः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जिले के खानपुर में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक चालू नहीं हो सका है. जबकि यहां 30 बेड के अस्पताल के लिए एक हाईटेक बिल्डिंग बनकर पूरी तरह तैयार है. निर्देश के बाद भी पुराना पीएचसी यहां शिफ्ट नहीं हुआ. जिसकी वजह से मरीजों का इलाज खंडरनुमा भवन में ही चल रहा है.

samastipur
पुराना पीएचसी

शिफ्ट करने का दिया जा चुका है आदेश
दरअसल, करीब 3 करोड़ 20 लाख की लागत से खानपुर प्रखंड में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. निर्माण के लगभग आठ महीने बीतने को हैं. लेकिन अब तक यह अस्पताल चालू नहीं किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार इस नए अस्पताल में खानपुर पीएचसी को शिफ्ट करने का आदेश भी दिया जा चुका है.

बनने के बाद भी नहीं खुला हाइटेक पीएचसी

ऑन कैमरा नहीं बोल रहे वरीय प्रबंधक
वैसे इस मामले पर खानपुर पीएचसी से जुड़े वरीय प्रबंधक ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन ऑफ कैमरा यह जानकारी जरूर दी गई की इस नए अस्पताल में अब तक बिजली की व्यवस्था, बाउंडरीवॉल आदि नहीं हो पाया है. जिससे अब तक अस्पताल को चालू नहीं किया जा सका है. स्वास्थ्य विभाग की इस सुस्ती पर अब समाज के लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं.

samastipur
लाइन में खड़े मरीज

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: ऐतिहासिक टाउन प्लस टू हाई स्कूल की हालत जर्जर, बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

करीब पांच लाख मरीजों को होगा फायदा
समाजिक कार्यकर्ता जयशंकर सिंह ने कहा कि अगर यह अस्पताल बेहतर तरीके से काम करने लगे तो, इस प्रखंड के करीब पांच लाख मरीजों को काफी सहूलियत होगी. यही नहीं जानकारी के अनुसार यहां कई तरह के मेडिकल जांच की हाईटेक सुविधा बी मरीजों को मिलेगी. लेकिन विभागीय सुस्ती के कारण लोगों के इस सुविधा केंद्र पर ग्रहण लगा हुआ है.

samastipur
अस्पताल में बैठे अधिकारी और मरीज

'काम पूरा होते ही खुल जाएगा अस्पताल'
इस मामले पर जिले के सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल के हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है , बिजली नहीं लगने की वजह से थोड़ी देरी हो रही है. जैसे ही काम पूरा हो जाएगा पीएचसी को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Intro:स्वास्थ्य विभाग का बदहाली बदलने का नाम नही ले रहा , और इसका उदाहरण बना है , खानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र । दरअसल यंहा 30 बेड के हाईटेक अस्पताल का बिल्डिंग बनकर तैयार है , लेकिन निर्देश के बाद भी पीएचसी यंहा शिफ्ट नही हुआ । बहरहाल खंडर में ही चल रहा मरीजों का इलाज ।


Body:करीब 3 करोड़ 20 लाख के लागत से खानपुर प्रखंड में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है । निर्माण का लगभग आठ महीने बीतने को है , लेकिन अब तक यंहा अस्पताल चालू नही किया गया है । वैसे विभागीय जानकारी के अनुसार इस नए अस्पताल में खानपुर पीएससी को शिफ्ट करने को लेकर आदेश भी दिया जा चुका है । वैसे इस मामले पर खानपुर पीएससी से जुड़े वरीय प्रवंधक ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से बच रहे , लेकिन ऑफ कैमरा यह जानकारी जरूर दिया की , इस नए अस्पताल में अब तक बिजली की व्यवस्था , बाउंडरीवॉल आदि नही हो पाया है । वैसे इस सुस्ती पर समाजिक कार्यकर्ता सवाल खड़े कर रहे ।

बाईट - जयशंकर सिंह , समाजिक कार्यकर्ता ।

वीओ - वैसे अगर यह अस्पताल बेहतर तरीके से काम करने लगे तो , इस प्रखंड के करीब पांच लाख मरीजों को काफी सहूलियत होगी । यही नही जानकारी के अनुसार यंहा महिला , बच्चे आदि से जुड़े मरीजों को लेकर भी विशेष सुविधा मिलेगा । इसके अलावे यंहा कई तरह के मेडिकल जांच के हाईटेक सुविधा मरीजो को दिया जायेगा । लेकिन विभागीय सुस्ती के कारण मरीजों के इस सुविधा केंद्र पर ग्रहण लगा हुआ है । वैसे इस मामले पर जिले के सिविल सर्जन ने कहा की , अस्पताल के हैंडओवर की प्रक्रिया चल रहा , बिजली नही लगने के वजह से थोड़ी देरी हो रही ।

बाईट - डॉ सियाराम मिश्र , सिविल सर्जन , समस्तीपुर ।


Conclusion:गौरतलब है की , वर्तमान पीएससी जंहा पूरी तरह से जर्जर है , वंही यंहा डॉक्टर , मेडिकल कर्मचारी , जरूरी दवाएं , छोटी से छोटी जांच का घोर आभाव है ।

क्लोजिंग पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.