समस्तीपुर: सीएए और एनआरसी के विरोध में 'जन गण मन यात्रा' पर निकले सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आगामी 19 फरवरी को समस्तीपुर पहुंचने वाले हैं. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. लेकिन, कन्हैया कुमार के इस कार्यक्रम पर अभी संशय बरकरार है.
दरअसल, जिला मुख्यालय के पटेल मैदान में कन्हैया की सभा होनी है. लेकिन, अब तक जिला प्रशासन की ओर से सभा स्थल की मंजूरी नहीं मिली है. वहीं, दूसरी ओर भाकपा समेत लेफ्ट के कई अन्य विंग तय कार्यक्रम के अनुसार तैयारियों में जुटे हुए हैं.
छात्र नेता ने दी जानकारी
जिला प्रशासन के उदासीन रवैये पर सीपीआई छात्र नेता अर्जुन कुमार ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि जगह को लेकर अब तक जिला प्रशासन की ओर से आदेश नहीं मिला है. दूसरे राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन देरी नहीं करता है. लेकिन, कन्हैया कुमार के कार्यक्रम पर टाल-मटोल कर रहा है.
ये भी पढ़ें: 'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' स्लोगन के साथ तेज प्रताप ने जारी किया पोस्टर
बिहार दौरे पर हैं कन्हैया कुमार
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. वे बारी-बारी से सभी जिलों में जाकर लोगों को इसके खिलाफ जागरूक कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आगामी 19 फरवरी को वे समस्तीपुर आने वाले हैं.