समस्तीपुर: भाकपा अंचल कमिटी दलसिंहसराय- विद्यापतिनगर के कार्यकर्ताओं ने अपनी 20- सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उनकी प्रमुख मांगों में महिला समूह के द्वारा दिए गए ऋण को माफ करने, कन्या प्रोत्साहन राशि में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, जल-नल योजना को सुचारु रुप से चालू करने, आयकर दायरे से बाहर सभी परिवारों को छह महीने तक 7500 रूपया का भुगतान करने, श्रमिक कानून को समाप्त करने और अन्य शामिल है.
ये है 20 सूत्री मांग
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अंचल कार्यालय पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने 20- सूत्री मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. उनकी प्रमुख मांगों में महिला समूह के द्वारा दिए गए ऋण को माफ करने, कन्या प्रोत्साहन राशि में बाल विकास परियोजना के द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, जल- नल योजना को सुचारु रुप से चालू करने, आयकर दायरे से बाहर सभी परिवारों को छह महीने तक 7500 रूपया का भुगतान करने, श्रमिक कानून को समाप्त करने ,कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आपदा प्रबंधन कानून के तहत कोरोना महामारी के शिकार हुए सभी परिवारों को कानून के अनुरूप एक बार वित्तीय सहायता देने और अन्य शामिल है.
सीपीएम अंचल मंत्री ने सौंपा पत्र
इस मौके पर महिला नेत्री नीलम देवी ने कहा कि आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिस पर सरकार को पहल कर रोक लगाना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपनी मांगों पर बल दिया. वहीं अंत में सीपीएम अंचल मंत्री विधानचंद्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना मांग पत्र भी सौंपा.