समस्तीपुर: समाहरणालय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कमरे में समस्तीपुर और बेगूसराय के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की. इसमें दरभंगा प्रमंडल के आईजी अजिताभ कुमार, दरभंगा प्रमंडल कमिश्नर मयंक, डीएम, पुलिस अधीक्षक सभी ने मिलकर बेगूसराय डीएम और पुलिस अधीक्षक से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए दोनों जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में किए जा रहे कामों पर विचार विमर्श किया. साथ ही आईजी और कमिश्नर ने समस्तीपुर-बेगूसराय के सील बॉर्डर का निरीक्षण भी किया.
अधिकारियों ने किया एनएच-28 के बॉर्डर का निरीक्षण
बेगूसराय जिला में कोरोना वायरस से संक्रमण के पॉजिटिव मामले आए हैं, ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु बेगूसराय से सटे समस्तीपुर सीमा क्षेत्र (रोसड़ा और दलसिंहसराय) को सील किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक, प्रमंडल आयुक्त, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने ढेपुरा (दलसिंहसराय) रसीदपुर (बछवाड़ा) एनएच-28 के बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, दलसिंहसराय के अनुमंडल पदाधिकारी, और दूसरे संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
आईजी ने की जनप्रतिनिधियों से अपील
पुलिस महानिरीक्षक ने ग्राउंड इंस्पेक्शन के दौरान वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों से बात की. उन्होंने लॉक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा. आईजी ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश सभी लोगों तक पहुंचाएं.