समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पति-पत्नी के संबंध को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. हैवान पति अपनी पत्नी को दोस्तों के साथ कथित रूप से हमबिस्तर कराना चाहता था. मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है. पत्नी अपनी अस्मत को बचाने के लिए एक रिश्तेदार के घर चली गई. गुस्साये पति ने थाने में पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद पति के खिलाफ पत्नी ने थाने केस दर्ज कर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: Samastipur Firing Case: पुलिस ने मुख्य आरोपी मंजय राय की पत्नी को किया गिरफ्तार
पति के विरुद्ध थाने में दी आवेदन: पति-पत्नी की थाने ने शिकायत दर्ज होने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. तब तक पत्नी थाना परिसर पहुंच कर अपने कुकृत्यों के प्रयास का खुलासा कर दी तो पुलिस भी भौचक रह गई. पति के कुकृत्यों के प्रयास को लेकर पीड़ित पत्नी ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
"पति कुछ लोगों के ऊपर अपहरण का आरोप लगाकर नामजद कर थाने में लिखित शिकायत की है तो मैं स्वेच्छा से अपने रिश्तेदार के यहां जाने की लिखित शिकायत थाने में दी है. मैं बगैर पति के ही रिश्तेदार के यहां रहना चाहती हूं. अगर उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेवार उसका पति होगा." -पीड़ित महिला
"महिला के अपहरण की बात गलत हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है." -संदीप कुमार पाल, थानाध्यक्ष
पत्नी ने लगाई गुहार: पुलिस को महिला ने बताई की उसका पति नशेड़ी और शराब का कारोबारी है. इस धंधे में वह जेल भी जा चुका है. उसका पति एक किराना दुकान चलाता है. उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शराब के नशे में उसका पति गाली-गलौज और मारपीट किया करता था. वह अपने करीबी मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने को लेकर जबरदस्ती प्रयास करने लगा. वह किसी तरह तीनों को झांसा देकर घर से भागी और अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंच गई.