समस्तीपुर: बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला जिले में भी काफी सफल रही. पूरे जिले में 732 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई गई. जिसमें 14 लाख 60 हजार लोग शामिल हुए. इस मौके पर जगह-जगह रंगोली बनाई गई. साथ ही गीत-संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां
इस दौरान जल जीवन हरियाली से जुड़ी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही. जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया गया. जिसमें डीएम शशांक शुभंकर, एसपी विकास वर्मन, मंत्री महेश्वर हजारी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अशोक कुमार मुन्ना समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बच्चे और बुजुर्ग के साथ दिव्यांग भी हुए मानव श्रृंखला में शामिल
बच्चों ने डीएम को दिया पौधा
कार्यक्रम के दौरान निजी स्कूल के बच्चों ने डीएम को पौधा भेंट किया. वहीं, दूसरी ओर पटेल मैदान में शहर के स्कूली बच्चों ने जल जीवन हरियाली योजना को लेकर अलग-अलग तरह की झांकी भी बनाई. डीएम और पुलिस अधीक्षक ने मानव श्रृंखला को लेकर लोगों का उत्साहवर्धन किया और इसे सफल बताया.