ETV Bharat / state

बकाया वेतन की मांग को लेकर सड़क पर उतरे स्वास्थ्यकर्मी, मांग पूरी नहीं होने पर दी हड़ताल की चेतावनी - स्वास्थ्यकर्मियों के हंगामे के कारण यातायात बुरी तरह बाधित रहा

मंगलवार को समस्तीपुर में बकाये वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले समाहरणालय का घेराव किया. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी.

सड़क पर उतरे स्वास्थ्यकर्मी
सड़क पर उतरे स्वास्थ्यकर्मी
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 6:05 PM IST

समस्तीपुर: जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने बकाये वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को मोर्चा खोला. गुस्साए स्वास्थ्य कर्मियों ने एकजुट होकर समाहरणालय का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी नहीं किए जाने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी. प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने दरभंगा-पटना मार्ग को जाम करते हुए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि बीते 9 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिस कारण वे सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी की 5 सदस्य टीम ने डीएम से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

samastipur
सड़क पर उतरे स्वास्थ्यकर्मी

चरणबद्ध तरीके से करेंगे आंदोलन

गुस्साए स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि विरोध के पहले चरण में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद भी अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो 8 मार्च से हाजिरी बना कर काम बंद किया जाएगा. फिर भी अगर सरकार नहीं मानी तो 12 मार्च को मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का विरोध किया जाएगा. अंत में13 मार्च को पटना में सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

आमजनों की बढ़ी परेशानी

बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों के हंगामे के कारण यातायात बुरी तरह बाधित रहा. जिलावासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क पर घंटों गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. काफी समझाने-बुझाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी मानें और प्रदर्शन शांत किया.

समस्तीपुर: जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने बकाये वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को मोर्चा खोला. गुस्साए स्वास्थ्य कर्मियों ने एकजुट होकर समाहरणालय का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी नहीं किए जाने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी. प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने दरभंगा-पटना मार्ग को जाम करते हुए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि बीते 9 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिस कारण वे सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी की 5 सदस्य टीम ने डीएम से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

samastipur
सड़क पर उतरे स्वास्थ्यकर्मी

चरणबद्ध तरीके से करेंगे आंदोलन

गुस्साए स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि विरोध के पहले चरण में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद भी अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो 8 मार्च से हाजिरी बना कर काम बंद किया जाएगा. फिर भी अगर सरकार नहीं मानी तो 12 मार्च को मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का विरोध किया जाएगा. अंत में13 मार्च को पटना में सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

आमजनों की बढ़ी परेशानी

बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों के हंगामे के कारण यातायात बुरी तरह बाधित रहा. जिलावासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क पर घंटों गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. काफी समझाने-बुझाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी मानें और प्रदर्शन शांत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.