समस्तीपुर: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले में लोग पहली बार गुजरात के स्वादिष्ट आम का स्वाद चखेंगे. पहली बार यह आम ग्रामीण बाजारों में उपलब्ध है. सभी फलों में आम का एक अलग महत्व है. हालांकि लोग लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से बाजार में उपलब्ध स्वादिष्ट आम की खरीदारी करने में लोग असमर्थ दिख रहे हैं.
लॉकडाउन से व्यवसायी परेशान
फल महंगे होने के कारण लोग खरीदारी कम कर रहे हैं, जिससे व्यवसायी भी परेशान हैं. व्यवसायी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण अधिक दिनों तक आम नहीं रखा जा सकता है. लॉकडाउन के कारण लोग बाजार नहीं निकल रहे हैं, जिसकी वजह से आम कम बिक रहे हैं.
आम की होती है खेती
इस बार बाजार में अभी 100 रुपये प्रति किलो की दर से आम मिल रहा है. लेकिन खरीदार कम पहुंच रहे हैं. मिथिलांचल क्षेत्र होने के कारण यहां आम के शौकीन लोग अधिक हैं. बड़े पैमाने पर यहां आम की भी खेती की जाती है. लेकिन समय से पहले आने वाला गुजराती आम का हर कोई स्वाद चखना चाहता है.
उद्योग और व्यवसाय बंद
बता दें लॉक डाउन के कारण उद्योग और व्यवसाय बंद होने के कारण दिहाड़ी मजदूर और मध्यम वर्ग के लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. जिसकी वजह से बाजार में उपलब्ध स्वादिष्ट आम की ज्यादा बिक्री नहीं हो रही है.