समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत (Female Teacher Died In Samastipur) हो गई. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक का माहौल है. घटना जिले के बिशनपुर मध्य विद्यालय की बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार ड्यूटी के दौरान शिक्षिका की तबियत बिगड़ गई, जिससे इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
बेगूसराय की रहने वाली है शिक्षिकाः मृतका की पहचान बेगूसराय जिले के चोचाहि भरपुरा निवासी आशा रानी के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर के बिशनपुर मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. मृतका अपने पति राम बाबू सिंह के साथ जितवारपुर पेपर मिल के पास रहती थी. रोज की तरह स्कूल गई थी, जहां शिक्षिका की अचानक तबियत बिगड़ गई. शिक्षकों ने इसकी जानकारी घर वालों को दी.
छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना मिलने के बाद पति स्कूल पहुंचकर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर में इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई. घटना के बाद डॉक्टर अमितेश रंजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. शिक्षिका की तबियत कैसे बिगड़ी इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.
"सुबह में स्कूल गई थी. स्कूल से सूचना मिली की पत्नी की तबियत बिगड़ गई है. इसके बाद पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई." - राम बाबू सिंह, मृतका का पति
यह भी पढ़ेंः Rohtas Accident: इंटर की परीक्षा का मूल्यांकन कर लौट रही शिक्षिका की हादसे में मौत, शिक्षक घायल
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत, स्कूल में छुट्टी होने के बाद लौट रही थी घर