समस्तीपुर: कल्याणपुर में पिछले दिनों हुई हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी चचेरी बहन ने सुपारी देकर करवायी थी. मामले में पुलिस ने साजिश करने वाली मृतक की चचेरी बहन, लाइनर और शूटर काे गिरफ्तार कर लिया है. शूटर के पास से एक कट्टा और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बता दें कि पांच अक्टूबर काे गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी थी (Samastipur Sister killed brother in love affair).
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर के सातनपुर थिएटर में मारपीट, प्राइवेट पार्ट पर लाठी लगने से युवक की मौत
घर से बुलाकर मारी थी गोलीः मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने गुरुवार काे अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पांच अक्टूबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी गई थी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले की जांच के लिए सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक की चचेरी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की(Kalyanpur youth murder case Revealed).
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में मिला युवती का शव, गला रेतकर हत्या की आशंका
रिश्तेदार से शूटर काे बुलवायाः पूछताछ में युवती ने अपराध स्वीकारते हुए चौंकाने वाले खुलासा किये. उसने बताया कि उसकी शादी हुई थी, लेकिन वह शादी से नाराज थी. उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रहा था. उससे वह शादी करना चाह रही थी. लेकिन उसका चचेरा भाई उसे ससुराल भेजने के लिए दबाव बना रहा था. जिससे वह नाराज थी. अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर भाई की हत्या की साजिश रची (Sister murdered brother in Samastipur). युवती के रिश्तेदार ने मुंगेर से एक शूटर अभिनंदन कुमार को बुलाया. युवती ने भाई के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी. उसके बाद उन दोनों ने 5 अक्टूबर को युवक काे घर से बुलाकर गोली मार दी. पुलिस ने तीनों काे गिरफ्तार कर लिया.
"पांच अक्टूबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी गई थी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले की जांच के लिए सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की चचेरी बहन समेत तीन लोगों काे गिरफ्तार किया है"- हृदय कांत, एसपी